रायगढ़, 21 अगस्त 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा का निरीक्षण कर उपलब्ध मेडिकल सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने दवा वितरण केन्द्र के भीतर साफ-सफाई में कमी पाये जाने तथा अस्पताल परिसर में पीने के पानी हेतु आरओ खराब पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये संपूर्ण अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने और आरओ मशीन तत्काल सुधरवाने को कहा। इसी प्रकार एक्स-रे मशीन खराब होने पर बीएमओ से पूछा कि आपने इसकी सूचना क्यों नहीं दी? कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों को सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध होनी चाहिये। राज्य शासन स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु हर संभव प्रयास कर रही है।
अस्पताल में शुद्ध पेयजल, पैथालॉजी लैब, एक्स-रे सहित सभी उपकरण चालू हालत में होना चाहिये। उन्होंने अस्पताल में भर्ती महिला एवं पुरूष वार्डो में जाकर मरीजों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता तथा शौचालयों की सफाई के बारे में भी जानकारी ली और मरीजों को प्रदान किये जाने वाले भोजन का ‘डाइट चार्ट ‘ डिस्पले बोर्ड लगाने के निर्देश दिये और प्रसव वाली महिलाओं को दूध, अण्डे तथा फल उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने वर्तमान में अस्पताल भवन के मरम्मत तथा आवश्यक व्यवस्थायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इन कार्यों के पश्चात बीएमओ को अस्पताल परिसर के पुराने भवन के स्थान पर नया भवन निर्माण कराने का प्रस्ताव तैयार करने के लिये निर्देशित किया जिसमें भू-तल पर सुपोषण केन्द्र तथा प्रथम तल पर टीकाकरण केन्द्र (वेक्सिनेशन सेंटर)प्रारंभ हो सकेगा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, एसडीएम घरघोड़ा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।