श्री धन्वंतरी योजना के लाभार्थियों से कलेक्टर श्री भीम सिंह ने की चर्चा

रायगढ़, 30 नवंबर 2021/ प्रदेश की जनता को रियायती दरों पर दवा उपलब्ध कराने के लिए नगरीय क्षेत्रों में श्री धन्वंतरी दवा योजना का शुभारंभ 20 अक्टूबर 2021 को किया गया था। छत्तीसगढ़ सरकार ने आधी कीमत पर दवा उपलब्ध कराने के लिए राज्य के 169 शहरों में 188 दवा दुकानें खोलने का फैसला किया है।

रायगढ़ जिला मुख्यालय में श्री अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय एवं पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड में धन्वंतरी दवा योजना अंतर्गत दवा दुकान खोली गई हैं। जिसमें मरीजों को अधिकतम खुदरा बिक्री मूल्य में 50 प्रतिशत से अधिक की छूट दी जा रही है। योजना का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के साथ-साथ सस्ती दवाईयां सभी की पहुंच में हो सके जिससे कि दवाइयों पर होने वाले खर्च का बोझ कम हो सके। इस योजना के माध्यम से सब्बो स्वस्थ्य जम्मों सुघर की परिकल्पना को साकार करने में सफलता मिल सके।

योजना के सुचारू संचालन एवं व्यवस्था का जायजा लेने के लिए कलेक्टर श्री भीम सिंह ने वीडियो कॉल के माध्यम से श्री धनवंतरी दवा योजना के लाभार्थियों से चर्चा किए। चर्चा के दौरान लाभार्थी ने अधिकतम खुदरा बिक्री मूल्य में 50 प्रतिशत से अधिक की छूट मिलने तथा दवाइयों के खर्च का बोझ कम होने पर शासन-प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here