कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कोविड-19 जांच लैब केन्द्र का उद्घाटन किया

रायगढ़, 11 अगस्त2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय रायगढ़ रायगढ़ में कोविड-19 के जांच लैब केन्द्र का उदघाटन किया। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि रायगढ़ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुये इस लैब में जांच केन्द्र प्रारंभ किया जा रहा है। यहां से प्रति घंटे में 100 से अधिक सेम्पलों की जांच की सकेगी।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीं डॉ.एस.एन.केशरी ने बताया कि अस्पताल परिसर में टू नाट लेबोरेटरी में आज से कोविड-19 सेम्पलों की जांच प्रारंभ की जा रही है। जांच केन्द्र में कोरोना बीमारी से संक्रमण की जांच किये जाने हेतु नाक से सेम्पल लिया जाता है जो नेजोफ्रेरिजीयल स्वाप कहते है। इस विधि से दो घंटे के भीतर किसी भी व्यक्ति के कोविड-19 बीमारी का सही पता लगाया जा सकता है। इस केन्द्र में सभी सेम्पलों की जांच सुविधा नि:शुल्क होगी। यहां प्राथमिकता के अनुसार कंटेनमेंट जोन में रहने वाले 60 वर्ष या इससे अधिक के बुजुर्ग तथा गंभीर बीमारियों से पीडि़त व्यक्ति और हाईरिस्क प्राइमरी कांटेक्ट वाले व्यक्तियों की सेम्पल की जांच की जाएगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, जिला अस्पताल के चिकित्सक तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here