रायगढ़, 1 अगस्त 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कल खरसिया क्षेत्र के प्रवास के दौरान ग्राम-जोबी में आदर्श गोठान और बाड़ी का निरीक्षण किया तथा गोधन न्याय योजना के तहत 20 जुलाई 2020 से 01 अगस्त 2020 तक किसानों और पशुपालकों से क्रय किये गये गोबर का भुगतान 5 अगस्त को किये जाने वाली तैयारियों का जायजा लिया।
कलेक्टर श्री सिंह ने बाड़ी में आम का पौधा लगाया तथा बाड़ी में लगाये गये जिमि कांदा के पौधों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले ऐसे व्यक्ति अथवा किसान जिनके पास बाड़ी विकसित किये जाने की जगह है उन्हें बाड़ी में लगाये जाने वाले फल तथा सब्जी के बीज उपलब्ध करावे तथा शासन की ओर से प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ दिलावे।
कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम जोबी में निवास करने वाले कुल परिवारों की संख्या तथा कुल पशुओं की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त किया और और गोठान में आने वाले पशुओं की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कुल पशुओं की संख्या की तुलना प्रतिदिन गोबर खरीदी की मात्रा को बहुत कम बताया, गोबर खरीदी की मात्रा बढ़ाने के लिए पशुपालकों को प्रेरित करने तथा गोठान से पशुपालकों के घरों की दूरी ज्यादा होने की स्थिति में बैलगाड़ी, रिक्शा या अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाओं से गोबर गोठान में प्रतिदिन मंगाने के निर्देश दिये। इस व्यवस्था से कम से कम एक स्थानीय व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध होगा और उसे 25 पैसे प्रति किलो गोबर की दर से भुगतान प्राप्त होगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने गोठान के चरवाहा श्री अतुल सिंह और उसके सहयोगी को गोठान में आने वाले पशुओं का गोबर एकत्र करने और उसकी तौल कराकर अपने नाम से दर्ज करवाने की समझाईश देकर बताया कि उसे प्रतिमाह 6 से 8 हजार रूपये तक की अतिरिक्त आमदनी हो सकती है। कलेक्टर श्री सिंह ने गोठान में गोबर को व्यवस्थित ढंग से रखने और अतिरिक्त पिट का तत्काल निर्माण प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने पानी की व्यवस्था का अवलोकन करते हुये पशुओं के लिये अतिरिक्त चारा का व्यवस्था करने के निर्देश दिये और गोठान परिसर के समीप चारागाह और बाड़ी में लगाई गयी सब्जी की फसल का भी निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम सरपंच, गोठान समिति के अध्यक्ष और सदस्यों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की और स्थानीय युवाओं और युवतियों को गोठान समिति में जोडऩे के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम वासियों की मांग पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने एसडीएम को निर्देशित किया और गांव के स्थानीय निवासी विकलांग व्यक्ति को शासन की ओर से प्राप्त होने वाली सहायता राशि एवं पेंशन तत्काल स्वीकृत करने और भुगतान करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने अपने प्रवास के दौरान खरसिया क्षेत्र के ग्राम-चोढ़ा में 14 करोड़ 34 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन आदर्श आदिवासी छात्रावास (500 बालक/बालिकाओं हेतु) भवन का निरीक्षण किया और निर्माण एजेंसी को भवन में फिनिशिंग का कार्य शीघ्र पूरा करने तथा भवन हेण्डओव्हर करने के निर्देश दिये। उन्होंने आदिवासी विभाग के अधिकारियों को आदिवासी छात्रों का प्रवेश पूर्ण करने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम चोढ़ा में निर्माणाधीन धान चबुतरा के निर्माण की प्रगति का भी जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को शासकीय अभिलेख में समिति का नाम सुधारने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत रायगढ़ के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बी.तिग्गा, एसडीएम श्री रामटेके, जनपद पंचायत सीईओ सहित कृषि, पशुपालन तथा राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।