रायगढ़, 1 अगस्त 2020/ गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों को 05 अगस्त को किए जाने वाले प्रथम भुगतान की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री भीम सिंह ने वीडियो कॉन्फ्र्रेंसिंग से समीक्षा बैठक ली।
कलेक्टर श्री सिंह ने विकासखण्डवार पशुपालकों की जानकारी और क्रय किये गोबर की मात्रा की अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने समस्त गोबर विक्रेता पशुपालकों और उनसे क्रय गोबर की जानकारी संबंधित सहकारी समितियों के रिकार्ड में 03 अगस्त तक अनिवार्यत: प्रविष्ट करने के निर्देश दिए। पशुपालकों को समितियों के माध्यम से ही भुगतान होगा, जिसके लिये उनके खाते सहकारी बैंक में खोले गए है। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त जनपद सीईओ को इन खातों में पर्याप्त राशि जमा है या नहीं यह वेरीफाई करने के निर्देश दिए है। जिन समितियों में राशि अपर्याप्त है उनके खातों में 03 अगस्त तक राशि जमा हो जाये यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नगरीय निकायों के अंतर्गत गौठानों में भी भुगतान के लिये तैयारी पूरी करने हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने गौठानों में गोबर को व्यवस्थित रखने के लिए चबूतरों और सीपीटी का उपयोग करने के लिए कहा। स्वीकृत वर्मी कम्पोस्ट पिट का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा जिससे खरीदे जा रहे गोबर से वर्मी कम्पोस्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने जनपद सीईओ को गौठान समितियों के माध्यम से गोबर खरीदी बढ़ाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने विभिन्न अधिकारियों की योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गौठानवार ड्यूटी लगाई गई है, उन अधिकारियों को निरंतर निरीक्षण कर चेक लिस्ट के अनुसार सारी व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, एसडीएम रायगढ़ श्री युगल किशोर उर्वशा, डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष देवांगन, एडिशनल सीईओ जिला पंचायत श्री तिग्गा, सीईओ जनपद रायगढ़ श्री सागर सिंह, तहसीलदार रायगढ़ श्री अरूण सोम सहित नायब तहसीलदार व जिला पंचायत के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। जिले के अन्य समस्त अनुविभागीय अधिकारी व जनपद सीईओ विडियो कान्फे्रंसिंग के माध्यम से बैठक में मौजूद रहे।