कलेक्टर ने ली नगरीय निकाय की समीक्षा बैठक, यूजर चार्ज वसूली के लिये कलेक्टर ने की सराहना, माइक्रोप्लानिंग पर हुई विशेष चर्चा

रायगढ़ जिला कलेक्टर भीम सिंह ने नगरीय निकाय की मासिक समीक्षा बैठक ली,जिसमे नगर निगम आयुक्त समेत निगम के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे बैठक मुख्य रुप से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, यूजर चार्ज एवं रैंकिंग पर आधारित थे।  ज्ञात हो कि कलेक्टर भीम सिंह ने आगामी 2021 में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के साथ मासिक समीक्षा बैठक ली जिसमे नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे एवं निगम के विभाग प्रमुख स्वच्छता सुपरवाइजर दीदी की उपस्थिति में समीक्षा बैठक रखी। जिस पर अलग अलग पहलुओं पर  कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिया जैसे ओ डी एफ बनाना, यूजर चार्ज की पूर्णतः वसुली कवरेज गेफ़ जहां आ रहा है पूरा करने कहा,प्लास्टिक हेतु मशीन उपलब्ध कराकर निराकरण करने कहा,शहर में डोर टू डोर चलने वाले सायकल रिक्शा के मेंटेनेंस को ध्यान रखने निर्देशित किया साथ ही वार्ड की सफाई पर पुरजोर ध्यान देते हुए प्रति दिन 1 वार्ड को पूर्णतः सफाई करने कहा । गिला एवम सूखा कचरा को अलग अलग कर देने जागरूकता लाने निर्देश दिया गया। वही स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में शामिल रैंकिंग पॉइंट को ध्यानाकर्षण कराया जिसमें सिटीजन फीडबैक पर 30% अंक सर्विस लेवल पर 40% प्रोग्रेस रिपोर्ट सर्टिफिकेशन पर 30% अंक बताया ।जिस पर सुधार करते हुए तैयारी करने पूरी टीम को निर्देशित किया, ,जिन घरों में दुकानों में डस्टबिन नहीं है तत्काल उपलब्ध कराने निर्देशित किया साथ ही डिवाइडर डेंटिंग पेंटिंग अतिक्रमण मुक्त करते हुए सौंदर्यीकरण पर जोर दिया। यूजर चार्ज की वसूली पर कलेक्टर ने आयुक्त एवम टीम की  प्रशंसा करते हुए इसी तरह मेहनत करने कहा।
कलेक्टर भीम सिंह ने कहा कि नगरीय निकाय की जो बैठक स्वच्छता सर्वेक्षण के बाद की गई है इसमें जो भी अलग-अलग पहलू है जैसे यूजर चार्ज है बड़े पैमाने पर बात किया है जिसे 100% करना है कवरेज जहां-जहां पर गेफ़ आ रहा है पूरा करने के लिए बताया गया है और इसके अलावा हमारा जो प्लास्टिक का काम है करने को कहा गया है और साइकिल रिक्शा को मेंटेनेंस करने कहा गया है बाकी पहलुओं में भी बात किया गया, आशा है 2 माह में हर रोज एक वार्ड को पूर्णतः सफाई करते हुए व्यवस्थित किया जाएगा। यह शिकायत ना आये कि कोई कूड़ा लेने नहीं आ रहे हैं यह सुनिश्चित करने बताया गया है कम्युनिटी टॉयलेट को सुधारना है ओडीएफ का स्टेटस है उसको भी हम को बना कर रखना है प्लास्टिक का उपयोग हमें कम करना है सर्विस लेवल एग्रीमेंट है उसका पालन करना है हमारा शहर ना केवल साफ हो बल्कि दिखे भी लोगों का भी सहयोग उसमें जरूरी है जो भी हम घर जाकर कचरा उठा रहे हैं गीला और सूखा उसको अलग अलग करके सबको देना चाहिए तभी हमारे दीदी जल्दी से प्रोसेसिंग कर पाएंगे.  मेरी सभी से अपील है कि इन सबके अलग से अंक मिलते हैं,गीला और सूखा कचरा सेग्रीगेट करना है जो अभी बिल्कुल ही कम है यह हो ही नहीं रहा है इसे प्रमोट करना है हर घर तक पहुंचना है वेस्ट कचरा को खाद भी बनाने के लिए बहुत काम करना है 2 माह का समय है जिस पर हम सब की तैयारी करेंगे।
नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने कहा की नगरीय निकाय के समीक्षा बैठक में हमारी जो माइक्रो प्लानिंग है उस पर चर्चा किए उस पर निर्देश दिए हर वार्ड में कितने घर हैं जिनसे यूजर चार्ज लिया जाता है कहां डोर टू डोर कचरा सेग्रीगेशन हो रही है उस पर भी कलेक्टर सर ने चर्चा की यूजर चार्ज को हमने वसूल किया है उसकी काफी सराहना की । स्वच्छता सर्वेक्षण में जो भी नए मानक है काम करने के लिए प्रोत्साहित किया और अभी जो बैठक हुई निःसंदेह रूप से अगले आने वाले जनवरी में स्वच्छता सर्वेक्षण में यह एक महत्वपूर्ण अध्याय साबित होगा जिसमें हम सभी टीम सारे नगरी निकाय के पिछले बार भी हमारे चार नगरी निकाय रजिस्टर हुए थे।टॉप टेन में हमारा रायगढ़ निगम 13 नंबर पर था इससे ऊपर जाने की कोशिश करेंगे और कलेक्टर सर का आशीर्वाद मिला तो जरूर इसमें हम सफल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here