हेमन्त आर्ड एकेडमी में रंगारंग बालदिवस कार्यक्रम संपन्न, विधायक ने एकेडमी के संचालक हेमन्त महन्त की पीठ थपथपाई

रायगढ़/ हेमन्त आर्ड एकेडमी के तत्वाधान में दिनांक 14 नवंबर को रायगढ़ के लोकप्रिय विधायक श्री प्रकाष नायक एवं श्रीमती सुषमा नायक की उपस्थिति में बाल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। एकेडमी के बच्चों ने एक से बड़कर एक गीत, संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये। देष के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म दिवस पर आधारित यह कार्यक्रम काफी सराहनीय रहा। इस कार्यक्रम में मार्डन डांस प्रषिक्षु नृत्यांगना संस्कृति, लोकांक्षा, भूमि, मेघ्ना, दिव्या, सीया, दीक्षा, दृष्टि गोयल, वैष्णवी, वर्षा राना एवं प्रज्ञा, लावण्या ने प्रस्तुत किए वहीं ओडिसी नृत्य मोक्षा महंत, रितुपर्णा नायक, शुभ्रज्योति, दिव्यांषी, दृष्टि कोले ने मंच को इन्द्रधनुषी रंग दिया तथा भरत नाट्यम में युगल नृत्य रिद्धि साहू, हितैषी महंत ने चारचांद लगाये। भरत नाट्यम में एकल नृत्य अर्चिषा मिश्रा ने मनमोहन प्रस्तुति दी। वहीं एकेडमी के संगीत षिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों में हंसराज सिंह, अंकिता बेरा, कुष साव, नाव्यांष सिंह, अर्थ केडिया, रमिया रंजन, तन्मय आदि ने स्वागत गान प्रस्तुति दी। कुष साव ने केसियों की-बोर्ड से एकल प्रस्तुति देकर लोगों का मन जीत लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से माननीय प्रकाष नायक ने एकेडमी के संचालक हेमन्त महन्त व उनके सहयोगी हेमदास के प्रयासों की सराहना करे हुए उनकी पीठ थपथपाई तथा बच्चों को आषीर्वाद देते हेतु स्मृति चिन्ह भेंट की। इस अवसर पर महादेव अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, विकास राम (रा.नृ.क.संस्थान) सुधा अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, रूकमणि पटेल, नरेष पटेल, प्रतीक पटेल अतिथि रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सामाजिक कार्यकर्ता मान. बिज्जू ठाकुर का विषेष योगदान सराहनीय रहा वहीं पटेल फर्नीचर के संचालक नरेष पटेल ने सभी कलाकारों को प्रोत्साहित किया। बाल दिवस के उक्त रंगारंग कार्यक्रम का संचालन संपत चैहान ने किया। एकेडमी के टीचर डाॅ. दीपिका सरकार, मेघना सिंह, पूनम श्रीवास, चन्द्रषेखर, भव्यदर्षी बेहरा ने कड़ी मेहनत कर बच्चों को भरपूर ऊर्जा दी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here