डोर टू डोर संपर्क कर कोविड टीकाकरण करें पूरा-कलेक्टर भीम सिंह… छुटे लोगों के टीकाकरण के लिए 29 जुलाई को डोर टू डोर कैंपेन के साथ चलेगा सघन अभियान, 02 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, तैयारी पूरी करने के दिये गए निर्देश, कलेक्टर श्री सिंह ने ली समय-सीमा की बैठक

रायगढ़, 27 जुलाई2021/ जिले ने टीकाकरण में काफी अच्छा कार्य किया है। किंतु अभी भी कुछ लोगों ने टीके नहीं लगवाए हैं। ऐसे लोगों से डोर टू डोर संपर्क कर टीकाकरण पूर्ण करें। इसके लिए संयुक्त टीम के साथ जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाए। उक्त बातें कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज समीक्षा बैठक के दौरान कहीं।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले को पूर्ण रूप से कोविड टीकाकृत करने के लिए टीकाकरण के लिए शेष लोगों को चिन्हांकित कर टीका लगाए। कलेक्टर श्री सिंह ने इसके लिए डोर टू डोर कैंपेन कर आगामी गुरूवार 29 जुलाई को सघन टीकाकरण अभियान चलाने के लिए कहा। उन्होंने वैक्सीनेटर की संख्या बढ़ाने के निर्देश सीएमएचओ डॉ.केशरी को दिए। इसके साथ ही उन्होंने उद्योगों, माईन्स व ट्रंासपोर्टेशन में भी काम करने वाले गैर टीकाकृत लोगों को चिन्हांकित कर टीका लगवाने के निर्देश संबंधित विभाग अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने हाट-बाजार क्लीनिक के संचालन की जानकारी ली। बताया गया कि चिन्हांकित 23 स्थानों में 17 जगहों पर क्लिनिक शुरू हो गए हैं। शेष स्थानों पर क्लीनिक शुरू करवाने के निर्देश उन्होंने सीएमएचओ के साथ संबंधित एसडीएम को दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने किसानों द्वारा अन्य फसल लगाए जाने की विकासखंडवार समीक्षा की। उन्होंने बरमकेला और तमनार में लक्ष्य के विरुद्ध धीमी प्रगति पर गहरी जतायी। उन्होंने वहां के कृषि विभाग के एसएडीओ को शो-काज नोटिस जारी करने के लिए कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना में हुई प्रगति की जानकारी ली। बताया गया कि प्लांटेशन का काम जारी है। किसानों को पौधे वितरित किए गए है। कुछ किसानों द्वारा ग्राफ्टेड आम, मुनगा जैसे उद्यानिकी पौधों की कुछ विशेष वैरायटी की मांग की गयी है। इसके लिए उनके डिमांड के अनुसार वैरायटी नर्सरी में तैयार की जा रही हैं। जो एक हफ्ते में वितरण के लिए रेडी हो जाएंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने किसानों की मांग के अनुसार पौधे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी गौठानों में बारिश के शेड की व्यवस्था कर गोबर खरीदी करने के निर्देश दिए। वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की समीक्षा करते हुए जिन गौठानों में पिट खाली हैं वहां कम्पोस्ट निर्माण में तेजी लाने के लिए कहा। उन्होंने गौठान में कार्यरत समूहों के भुगतान की जानकारी ली। बताया गया कि समूहों को बैंकों से भुगतान कर दिया गया है। लेकिन कुछ जगहों में तकनीकी दिक्कतों के चलते खाते में राशि अंतरित नहीं हुई है। कलेक्टर श्री सिंह ने ऐसे सभी खातों की दिक्कतों को दूर कर जल्द भुगतान पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठानों में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने मल्टी एक्टिविटी सेंटर के शेड निर्माण का काम जल्द पूरा करने के लिए कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने चारागाह में नेपियर रूट प्लांटेशन की जानकारी ली। उप संचालक पशु पालन ने बताया कि 2 लाख 70 हजार रूट्स जिले में आ चुके हैं जिनका प्लांटेशन किया जा रहा है। उन्होंने सभी चारागाहों में प्लांटेशन जल्द पूरा करने के लिए कहा।

कलेक्टर श्री सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और सिविल अस्पतालों के उन्नयन के लिए तैयार किये जा रहे प्रस्ताव की समीक्षा की। उन्होंने सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं के साथ कार्ययोजना और सिविल वर्क के ले आउट रेडी कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिले के सभी विकासखण्डों में प्रस्तावित ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन निर्धारित शेड्यूल के अनुसार करने के लिए सीएमएचओ डॉ.केशरी को निर्देशित किया।
इस दौरान एडीएम श्री राजेन्द्र कटारा, आयुक्त नगर निगम श्री एस.जयवर्धन, सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री मणिवासगन एस, डीएफओ रायगढ़ डॉ.प्रणय मिश्र, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, सहायक कलेक्टर श्री प्रतीक जैन, सहायक कलेक्टर सुश्री रोमा श्रीवास्तव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

स्कूल खुलने से पहले सारी तैयारी पूर्ण करने के निर्देश
शासन के निर्देशानुसार 02 अगस्त से स्कूल खुलने जा रहे हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने इसके लिए गाइडलाइन्स के अनुसार सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल भवन तथा परिसर को व्यवस्थित कर साफ -सफाई करवाने के निर्देश दिए। प्राथमिक स्तर की कक्षाओं के संचालन के लिए पालक समिति से अनुमोदन लेने की प्रक्रिया भी पूरी करने के लिए कहा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here