रायगढ़, 11 अगस्त2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में टीएल (समय-सीमा)की बैठक लेकर जिला स्तरीय विभागीय कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने किसानों और पशुपालकों के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोठानों में गोबर खरीदी के दूसरे किश्त की राशि भुगतान के लिए अभी से तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिये। इस राशि का भुगतान 20 अगस्त 2020 को किया जाना है, जिन गोठान में गोबर खरीदी अब प्रारंभ हुई है उनके खाते सहकारी समितियों में खोलने तथा नये गोबर विक्रेताओं के नाम कार्ड बनाने तथा उनके भी बैंक खाते की संपूर्ण जानकारी अपग्रेड करने के निर्देश दिये है।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के जिन गोठानों में गोबर की खरीदी में कमी आयी है उनकी समीक्षा करने के जिम्मेदारी सभी जनपद पंचायत सीईओं को सौंपते हुये प्रतिदिन के गोबर खरीदी की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने गोठान समिति के सदस्यों तथा ग्राम सरपंच के माध्यम से गांवों में बैठक आयोजित कर पशुओं को गोठान में लाने के प्रति प्रेरित करने को कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने कृषि और पशुपालन विभाग के अधिकारियों को प्रत्येक गोठानों में 2 माह के उपयोग हेतु चारा उपलब्ध कराने तथा पशुपालकों और किसानों के घरों से गोबर एकत्र कर गोठान में लाने के लिये वाहन या बैलगाड़ी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने चरवाहों का भी कार्ड बनाने तथा गोठानों में आने वाले पशुओं का गोबर बिक्री चरवाहे के नाम दर्ज करने के निर्देश दिये ताकि उसे भी आर्थिक लाभ हो। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम और सीईओ को विडियो कान्फ्रे सिंग के माध्यम से निर्देशित किया कि सभी गोठानों में निर्धारित मापदण्ड के अनुसार वर्मी कम्पोस्ट पिट का निर्माण एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित करें और शासन के दिशा-निर्देशों का पालन कराये।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि पुसौर में 2.5 करोड़ की लागत से नया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कराया जायेगा और जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवनों को चिकित्सकीय कार्य के आवश्यकता के अनुसार मरम्मत तथा पुननिर्माण के प्रस्ताव शीघ्र तैयार कराये जाने हेतु निर्देशित किया जिससे जिले के सभी क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में एक-एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ करने के लिए स्थान और भवन चिन्हांकित करने और रायगढ़ जिला मुख्यालय में संचालित होने वाले अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालन हेतु स्कूल भवन का रंग रोगन, शौचालय निर्माण एवं फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्था शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि होने पर चिन्ता व्यक्त करते हुये इससे बचाव और रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मास्क की चेकिंग सुबह-शाम भी होनी चाहिये। प्राय: लोग मार्निंग वॉक के समय मास्क नहीं लगा रहे है और सफाई कर्मचारी तथा श्रमिक वर्ग मास्क और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन ठीक से नहीं कर रहे हैं इन सभी स्थानों पर व्यस्ततम समय में नगर निगम तथा पुलिस टीम को नियमित जांच करने तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जुर्माना की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। टीएल (समय-सीमा) की बैठक के दौरान एडीएम श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।