गणित में 100 अंक लाई ASI की पुत्री को पुलिस परिवार ने दी बधाई ,   मेरिट में आने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चों को जिला पुलिस करेगी प्रोत्साहित, मेधावी बच्चों को पुलिस मुख्यालय देती है स्कॉलरशिप

 

रायगढ़।       जिला पुलिस बल रायगढ़ में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक रेशमलाल साहू की होनहार बच्ची धृति साहू  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं (इंग्लिश मीडियम) की परीक्षा 95.17% अंकों के साथ उत्तीर्ण की है । धृति साहू  सभी 6 विषयों पर डिस्टिंक्शन लायी है, उसके गणित में 100, समाजिक विज्ञान में 99 अंक है ।  परीक्षा परिणाम की जानकारी होने पर सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस परिवार के लोग व उनके परिचित  धृति व उसके उसके माता पिता को बधाई दे रहें हैं । धृति माता-पिता एवं गुरूजनों के मार्गदर्शन से सफलता प्राप्त करना बताई है । वहीं धृति के पिता रेशमलाल साहू ने बताया धृति हर वर्ष अच्छे अकों से पढाई उत्तीर्ण होती है, धृति आगे विज्ञान विषय लेकर पढाना चाहती है ।  उसकी छोटी बहन अकांक्षा भी 6वीं की परीक्षा 90% अंक के साथ उत्तीर्ण की है ।

पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा भी धृति साहू एवं माता-पिता को बधाई दिये हैं । उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा शिक्षा निधी के तहत होनहार बच्चों को स्कॉलरशीप दी जाती है । जिला पुलिस द्वारा  10वीं एवं 12वीं में 80% से ज्यादा अंक लाने वाले जिले के पुलिसकर्मियों के बच्चों को प्रोत्साहित किया जायेगा, इसके लिए रिजर्व इंस्पेक्टर द्वारा जानकारी एकत्र किया जा रहा है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here