रायगढ़। जिला पुलिस बल रायगढ़ में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक रेशमलाल साहू की होनहार बच्ची धृति साहू छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं (इंग्लिश मीडियम) की परीक्षा 95.17% अंकों के साथ उत्तीर्ण की है । धृति साहू सभी 6 विषयों पर डिस्टिंक्शन लायी है, उसके गणित में 100, समाजिक विज्ञान में 99 अंक है । परीक्षा परिणाम की जानकारी होने पर सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस परिवार के लोग व उनके परिचित धृति व उसके उसके माता पिता को बधाई दे रहें हैं । धृति माता-पिता एवं गुरूजनों के मार्गदर्शन से सफलता प्राप्त करना बताई है । वहीं धृति के पिता रेशमलाल साहू ने बताया धृति हर वर्ष अच्छे अकों से पढाई उत्तीर्ण होती है, धृति आगे विज्ञान विषय लेकर पढाना चाहती है । उसकी छोटी बहन अकांक्षा भी 6वीं की परीक्षा 90% अंक के साथ उत्तीर्ण की है ।
पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा भी धृति साहू एवं माता-पिता को बधाई दिये हैं । उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा शिक्षा निधी के तहत होनहार बच्चों को स्कॉलरशीप दी जाती है । जिला पुलिस द्वारा 10वीं एवं 12वीं में 80% से ज्यादा अंक लाने वाले जिले के पुलिसकर्मियों के बच्चों को प्रोत्साहित किया जायेगा, इसके लिए रिजर्व इंस्पेक्टर द्वारा जानकारी एकत्र किया जा रहा है ।