रायपुर/21मार्च 2021 । राहुल गांधी जी की वर्चुअल उपस्थिति में छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत चौथी क़िस्त के एक हजार एक सौ चार करोड़ सत्ताईस लाख रुपये(1,104.27cr) रुपये प्रदेश के 18लाख 43हजार किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर किये, छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद (कोको) पाढ़ी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों से जो वायदा किया था वह कोरोना जैसी विपरीत परिस्थितियों को झेलने के बाद भी निभाया है, यह छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की किसानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रमाण है और इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल और समस्त मंत्रीगण बधाई के पात्र है।