रायपुर. छत्तीसगढ़ के 151 नगरीय निकायों के नतीजों के बाद महापौरों, अध्यक्षों, सभापति और उपाध्यक्षों के नामों को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच कांग्रेस ने गुरुवार को 10 नगर निगमों के लिए अपने 10 पर्यवेक्षकों की लिस्ट जारी कर दी है।
इस लिस्ट में पर्यवेक्षकों को जिम्मेदारी जिन्हें सौंपी गई है, उसमें मोतीलाल देवांगन, खेलसाय सिंह टेकाम, सत्यनारायण शर्मा, सुभाष धुप्पड़, रविंद्र चौबे, अग्नि चंद्राकर, बैजनाथ चंद्राकर, धनेंद्र साहू, मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा का नाम शामिल है।
इसमें खेलसाय सिंह टेकाम सिंह को सरगुजा, सत्यनारायण शर्मा को रायगढ़, सुभाष धुप्पड़ को कोरबा, रविंद्र चौबे को बिलासपुर, अग्नि चंद्राकर को धमतरी, बैजनाथ चंद्राकर को रायपुर, धनेंद्र साहू को दुर्ग, मोहम्मद अकबर को राजनांदगांव, कवासी लखमा को बस्तर और मोतीलाल देवांगन को चिरमिरी नगर निगम की जिम्मेदार सौंपी गई है।
इन्हें मिली यहां की जिम्मेदारी
सरगुजा में खेलसाय सिंह टेकाम
रायगढ़ सत्यनारायण शर्मा
कोरबा सुभाष धुप्पड़
बिलासपुर रविंद्र चौबे
धमतरी अग्नि चंद्राकर
रायपुर बैजनाथ चंद्राकर
दुर्ग धनेंद्र साहू
राजनांदगांव मोहम्मद अकबर
बस्तर कवासी लखमा
कोरिया चिरमिरी में मोतीलाल देवांगन