देश को गर्त मे ले जा रही मोदी सरकार, आर्थिक मंदी पर कांग्रेस का केन्द्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन

रायगढ़। समूचे देश मे मंहगाई, घोटाले ,बेरोजगारी और आर्थिक मंदी के मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार गुरुवार को पूरे छत्तीसगढ़ मे विरोध प्रदर्शन किया गया। इसी कडी मे जिले मे भी कांग्रेस ईकाई के द्वारा विकासखंड स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया गया, जहां कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार की नीतियों की जमकर बखिया उधेडी और सरकार की कार्यप्रणाली को देशहित के विरोध मे बताया।

रायगढ़ विकासखंड मे कांग्रेस कमेटी के द्वारा 24 अक्टूबर को सुबह 11 बजे शहर मे रामनिवास चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया, जिसका नेतृत्व शहर अध्यक्ष जयंत ठेठवार एवं ब्लाक अध्यक्ष शाखा यादव ने किया। इस धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। मौजूद प्रदर्शनकारी नेताओं ने केन्द्र सरकार की उद्योग नीति, बैंक घोटाले, बेरोजगारी,असुरक्षा , शोषण , कृषक उत्पीडऩ , जीडीपी,जीएसटी, सरकारी उपक्रमों के निजीकरण समेत मोदी सरकार के कार्यों की हर मोर्चे पर समीक्षा करते हुये इसे देश की आर्थिक मंदी से जोडकर सरकार को मौजूदा हालात का जिम्मेदार बताया। प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता हरेराम तिवारी ने केन्द्र सरकार की नाकामी गिनाते हुये कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश की दशा दिशा को सुदृढ़ करने के बजाय वाहियात मुद्दों की तरफ जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही है।अब तक सरकार ने जनता से किया हुआ एक भी वादा पूरा नहीं किया।आर्थिक मोर्चे पर विफलता के कारण करोडों लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं।देश की आर्थिक ब्यवस्था चरमरा गई है।सरकारी सुविधाओं का निजीकरण किया जा रहा है,रेलवे भी अब प्राइवेट हाथों में सौपने की तैयारी चल रही है।

बेरोजगारी का प्रतिशत पिछले 50 वर्षों में भी इतना नहीं बढ़ा।तिवारी ने कहा कि आज केंद्र सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा देश का व्यापारी वर्ग भुगत रहा है।बैंकों में जमा राशि के लिए उपभोक्ता आत्महत्या कर रहे हैँ,जो निहायत शर्मनाक है।गौरतलब है कि 10 वर्षो की मनमोहनसिंह सरकार ने देश के अर्थव्यवस्था को डगमगाने से बचाया,यही वजह है कि अब जनता का विश्वास कांग्रेस के प्रति मजबूत हुआ है।वहीं छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने भी 10 माह के कार्यकाल में आर्थिक मंदी के दौर में भी किसानों का कर्जा माफी से लेकर 2500 धान का समर्थन मूल्य देकर न सिर्फ किसानों को सुदृढ़ किया बल्कि नरवा,गोरुआ घुरवा बारी जैसी योजना लागू कर प्रदेश के विकास में बेहतर भूमिका निभाई।

कार्यक्रम को पूर्व अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी, ब्लाक अध्यक्ष शाखा यादव,कांग्रेसी नेता जयंत बहिदार, अशरफ खान,अनिल शुक्ला, सन्तोष बहिदार, प्रदीप मिश्रा, रामलाल पटेल, आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सन्तोषराय,जेठूराम मनहर, महिला अध्यक्ष स्नेहलता शर्मा, दयाराम धुर्वे, राजू चौहान, नरेश जायसवाल, राजेश कच्छवाह, रानी चौहान, बरखा सिंह,अरुणा चौहान, उर्मिला लकड़ा, रमेश भगत,अनिल गर्ग, भरत तिवारी, दुलाल कर्मोकर, विकास बहिदार, महेंद्र यादव, बरेठ, जुगरी बाई सहित सभी प्रकोष्ठ के कांग्रेसी शामिल थे। कार्यक्रम का बेहतर संचालन महामंत्री व पार्षद संजय देवांगन ने किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here