मदनवाड़ा न्यायिक जांच का कांग्रेस ने किया स्वागत, कहा- छत्तीसगढ़ के सपूतों की शहादत की जांच होनी ही चाहिये

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सपूतों क़ी मदनवाड़ा में शहादत की न्यायिक जांच कराने के भूपेश बघेल सरकार के फ़ैसले का कांग्रेस ने स्वागत किया है। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि लगातार मदनवाड़ा की साजिश को लेकर सवाल जनमानस में बने रहे। न्यायिक जांच की घोषणा से अंततः मदनवाड़ा की साजिश उजागर होने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। 12 जुलाई 2009 माओवादी हमले में राजनांदगाँव के एसपी बी.के. चौबे सहित 29 पुलिसकर्मियों की मदनवाड़ा में शहादत के मामले में साज़िश उजागर होनी चाहिए।

शैलेष नितिन ने कहा कि जिन संदेहास्पद परिस्थितियों में बी.के. चौबे सहित 29 पुलिसकर्मी की शहादत हुई थी उसकी जाँच न्यायिक आयोग द्वारा कराने के भूपेश बघेल सरकार के फ़ैसले का कांग्रेस स्वागत करती है। मदनवाड़ा की घटना के बाद दो लगातार सूचना तंत्र की विफलता और एसपी को बगैर पर्याप्त सुरक्षा और तथाकथित परिस्थिति बताकर भेजे जाने को लेकर बड़े सवाल खड़े होते रहे हैं। छत्तीसगढ़ के 29 सपूतों क़ी मदनवाड़ा में शहादत की जाँच होनी ही चाहिए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here