रायगढ़- महान अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती एवं अविभाजित मध्यप्रदेश प्रदेश में मंत्री रहे स्वर्गीय विसाहू दास महंत की पुण्यतिथि पर गुरुवार को जिला कांग्रेस भवन मे कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व मे कांग्रेसियों ने उक्त महान विभूतियों का नमन करते हुए उनके छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने अपने उद्बोधन में स्वतन्त्रता के लिए उनके संघर्षों को याद करते हुए कहा कि तिलक और चंद्रशेखर आजाद ने अपना सम्पूर्ण जीवन देश के लिए कुर्बान कर दिया।जिनकी राष्ट्रभक्ति आज भी देश के युवाओं को प्रेरणा देती है।हमे उनका बलिदान सदैव याद रखना चाहिए।इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सन्तोषराय,पूर्व महापौर जेठूराम मनहर,दीपक पांडेय,अशरफ खान,हरेराम तिवारी,महामंत्री नारायण घोरे,शेख ताजीम,दयाराम धुर्वे,राकेश पांडेय एन एस यू आई,सन्तोष बहिदार, वसीम खान,सौरभ अग्रवाल,उपेंद्र सिंह,राजेश कछवाहा, शारदा सिंह राजपूत,राहुल सिंह,मनोरंजन नायक,भरत तिवारी,सत्यप्रकाश शर्मा,गणेश घोरे,धन्नू रोहड़ा, मदन महंत,महेंद्र यादव,विकास बोहिदार, विकास शर्मा,मो.खालिक,साजू खान,राम यादव सहित सभी प्रकोष्ठ के कांग्रेसी प्रमुख रूप से शामिल थे।
Home रायगढ़ जिला रायगढ़ अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक...