आरक्षक ने बाजार जाकर रस्सी खरीदी और लौटकर की खुदकुशी
जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शुक्रवार की सुबह एक पुलिस वाले की मौत चर्चा का विषय बनी हुई है। मृतक ने थाने के बैरक में रस्सी से फंदा बनाया और झूल गया। थाने में हुई इस घटना से पुलिस पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। मृतक आरक्षक का नाम समेंद्र बेक है। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 9 बजे जवानों की गिनती हुई। तब तक समेंद्र सभी से मिला बात-चीत भी सामान्य अंदाज में की और बाजार की ओर चला गया।
समेंद्र बाजार से लौटकर अपने साथ रस्सी लेकर आया। बैरक में जाकर उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक समेंद्र पारिवारिक कारणों से परेशान था। यह बात उसने अपने सहकर्मियों को भी बताई थी। समेंद्र की मौत के पीछे यही परेशानी है या कोई और वजह इसकी जांच की जा रही है। थाने में एक आरक्षक के द्वारा आत्महत्या कर लेना और किसी अन्य पुलिस वाले का उसे न देख पाना भी, खाकी के लापरवाह रवैये पर सवाल खड़े कर रहा है।