रायगढ़। अवैध शराब बिक्री के कार्यवाही के क्रम में सरिया पुलिस द्वारा आज दिनांक 15/07/2021 को पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर सूचना पर एक व्यक्ति को ग्राम पंचधार के दिवान ढाबा के पास लकडी का डंडा तथा रस्सी को कांवर के रूप में इस्तेमाल कर कांवर के दोनों ओर एक-एक प्लास्टिक बोरी के अंदर पन्नी में भरा प्रत्येक बोरी 15-15 लीटर जुमला 30 लीटर महुआ शराब कीमती ₹6,000 को अवैध रूप से बिक्री करने ले जाते समय पकड़े । महुआ शराब अवैध रूप से परिवहन कर रहे व्यक्ति ने अपना नाम रति राम ओग्रे पिता कान्हू राम ओग्रे उम्र 47 वर्ष साकिन पिहरा थाना सरिया का होना बताया है । आरोपी पर थाना सरिया में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी को आज रिमांड पर भेजा गया है । कार्रवाई में थाना सरिया के सहायक उपनिरीक्षक विमल यादव, आरक्षक मोहन लाल गुप्ता, मोहन लाल पटेल शामिल थे ।