रायगढ़, 19 नवम्बर2019/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान के परिवहन व भण्डारण के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। 19 नवम्बर को खबर लिखे जाने तक की स्थिति में जिले के 9 विकासखण्डों में कुल 52 प्रकरण दर्ज किए गए, जिसमें कुल 3109.5 क्ंिवटल धान तथा लगभग 10 हजार बारदाना जप्त किया गया। विकासखण्डवार रायगढ़ में 517.20 क्ंिवटल, पुसौर में 289.90 क्ंिवटल, खरसिया में 77 क्ंिवटल, घरघोड़ा में 1009 क्ंिवटल, तमनार में 32 क्ंिवटल, लैलूंगा में 122 क्ंिवटल, धरमजयगढ़ में 351 क्ंिवटल, सारंगढ़ में 170 क्ंिवटल तथा बरमकेला विकासखण्ड में 541.40 क्ंिवटल अवैध धान जप्त किया गया। उक्त प्रकरणों के अंतर्गत कुल 19 वाहन भी जप्त किए गए। अवैध परिवहन व भण्डारण करने वाले समस्त कोचियों तथा बिचौलियों के विरूद्ध मण्डी एक्ट एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए है जिसके आगे की कार्यवाही कलेक्टर न्यायालय में लंबित है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देशानुसार कोचियों व बिचौलियों द्वारा व्यापारियों धान के अवैध परिवहन तथा इंटरस्टेट परिवहन एवं अवैध भण्डारण की सूचना हेतु खाद्य विभाग द्वारा कॉल सेंटर बनाया गया है जिसका नंबर 07762-222550 है। सूचना देने वाले को 100 रुपए का ईनाम दिया जाएगा तथा नाम गुप्त रखा जाएगा।