बिलासपुर में 48 घंटे से लापता ठेकेदार की गला रेतकर हत्या, सड़क से 300 मीटर अंदर जंगल में मिला शव 

  • सिरगिट्‌टी क्षेत्र की घटना, रविवार रात किसी का कॉल आने पर हड़बड़ी में घर से निकले थे
  • माेबाइल लोकेशन से देर रात सिलपहरी के पास सड़क किनारे मिली थी ठेकेदार की कार

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक ठेकेदार की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव सिरगिट्‌टी क्षेत्र के जंगल में मंगलवार को मिला है। ठेकेदार 48 घंटे से भी ज्यादा समय से लापता था। परिजनों ने सोमवार को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद देर रात मोबाइल लोेकेशन के आधार पर ठेकेदार की कार मिली थी। हालांकि हत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोबाइल लोकेशन के आधार पर ट्रैप करने का प्रयास किया। इस पर देर रात लोकेशन सिलपहरी के आसपास दिखाई दी, जहां सड़क किनारे से ठेकेदार की कार मिली। 

जानकारी के मुताबिक, देवरीखुर्द, छाबड़ा पैलेस के पास रहने वाले टॉम मैथ्यू लाफार्ज कंपनी में ठेकेदारी करते थे। बताया जा रहा है कि रविवार रात को किसी को कॉल उनके मोबाइल पर आया। इसके बाद वह हड़बड़ी में शार्ट्स पहने ही घर से निकल गए। तब से उनका कुछ पता नहीं चल रहा था। परिजनों ने उन्हें लगातार कॉल भी किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा था। काफी तलाश के बाद भी जब पता नहीं चला तो सोमवार को गुमशुदगी दर्ज कराई।

फदहाखार के जंगल में मिला शव
पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर ट्रैप करने का प्रयास किया। इस पर देर रात उसकी लोकेशन सिलपहरी के आसपास दिखाई दी। इस पर तलाश करते हुए पहुंचे तो सड़क किनारे ठेकेदार टॉम की कार खड़ी हुई थी, लेकिन वह गाड़ी में नहीं थे। आसपास ढूंढ़ने के बाद भी जब नहीं मिले तो सब लौट आए। सुबह फिर तलाश शुरू हुई तो सड़क से करीब 300 मीटर अंदर फदहाखार के जंगल में उनका शव मिला।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here