डेंगू की रोकथाम के लिए जनसामान्य रहे सजग-कलेक्टर, डेंगू के सर्वे के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को करें सहयोग

रायगढ़, 15 नवम्बर2019/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने डेंगू की रोकथाम के लिए जनसामान्य से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान में रायगढ़ शहर में डेंगू का विस्तार हो रहा है और डेंगू नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम निरंतर कार्यरत है, लेकिन डेंगू नियंत्रण में जनसामान्य की भागीदारी भी बहुत अहम है। डेंगू के लार्वा तथा मच्छर घर के अंदर बहुत दिनों से रखे हुये पानी, खुले पानी की टंकी, खाली टायर के अन्दर जमा पानी, कूलर के अन्दर भरे हुए पानी, फ्रीज के रूके हुए पानी, फेंके हुए डिस्पोजिबल कप इत्यादि में भरा पानी, गमलों में रूके पानी में पैदा होते है। अत: सभी जनसामान्य से अपील है कि उक्त सभी वस्तुओं को अच्छी तरह रगड़ कर खाली कर सफाई करें। घर में किसी भी तरह का पानी रूकने न दें और सर्वे हेतु जाने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को जानकारी एवं पूर्ण सहयोग दें।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here