कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम व बचाव के लिए सभी का सहयोग जरूरी-सीएमएचओ डॉ.केशरी, स्वास्थ्य विभाग हर परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार, रेपिड रिस्पांस टीम गठित  

रायगढ़, 23 मार्च 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने जिले के सभी जनसामान्य से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम व बचाव हेतु पूरी सतर्कता और समझदारी से इस स्थिति का सामना करने की हम सभी को जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस परिस्थितियों से निपटने के लिये पूरी तैयारी की जा चुकी है। जिसके त्वरित कार्यवाही हेतु रेपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। साथ ही जिले में तैयारी के लिये अंतर्विभागीय बैठक आयोजित कर समीक्षा की गई है। आज की स्थिति इस बीमारी से निपटने की क्षमता बढ़ गई है तथा अपनी क्षमता विस्तार में स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्यशील है। मेडिकल टीम निरंतर जागरूकता फैलाने के साथ साथ अन्य प्रांतों से पहुंचे लोगों तक पहुंचकर उनकी स्क्रीनिंग कर रही है।

ज्ञात हो कि जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) का एक भी मरीज नहीं है। मेडिकल कालेज अस्पताल में 30 बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड तैयार है और इस क्षमता में लगातार बढ़ोतरी भी की जा रही है। साथ ही निजी चिकित्सालय में 6-6 बिस्तर का आइसोलेशन स्थापित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों तथा डॉक्टर्स एवं नर्सेस का सहयोग करें तथा अन्य राज्य व देश से आने वाला कोई भी व्यक्ति अपनी जानकारी न छुपाये, स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचकर अनिवार्यत: अपनी स्क्रीनिंग कराए। यह आपके, आपके परिवार तथा समाज हित मे अत्यंत आवश्यक है। हम सभी को एक साथ मिलकर इस बीमारी से निजात पाना है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here