छत्तीसगढ़ में फूटा कोरोना बम, 63 नए मरीज मिले, रायगढ़ में 13 और कोरबा में सबसे ज्यादा 40 नये मरीज मिले

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवासी मजदूरों के कोरोना संक्रमित होने की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. मजदूरों के साथ-साथ बिना ट्रेवल हिस्ट्री वाले लोग भी पॉजिटिव मिल रहे हैं. जिससे खतरा और बढ़ गया है. शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना के आंकड़े में इजाफा हुआ है. अभी-अभी 63 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 628 हो गई है.

 

 

आज दोपहर तक मिले 63 नए मरीजों में से कोरबा 40, रायगढ़ 13, रायपुर 3, राजनांदगांव 2, बलौदाबाजार 3, बलरामपुर-कोरिया में 1-1 संक्रमित मिले हैं. राज्य कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड डेस्क ने इसकी पुष्टि कर दी है. सभी जिला प्रशासन को सूचित कर मरीजों को कोविड-19 हॉस्पीटल में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है.

रायगढ़ जिले में आज फिर से 13 नये कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। जिसमें गोर्रा क्वोरंटाईन में 2, कमरीद रिसोरा में 2, खैरगढ़ी बड़ेनावापारा में 1, बुदेली में 1, डूमरपाली बरमकेला में 1, नवागांव सारंगढ़ 1, पहंदा सारंगढ़ 2, संजय नगर खरसिया में 1, रायगढ़ में 1 और जोगड़ा हाटी धरमजयगढ़ में 1 नये कोरोना मरीज की पुष्टि की गई है। वहीं आज एक मरीज को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिसे मिलाकर अब रायगढ़ जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 28 हो गई है। वहीं जिले में अब तक कुल 39 मरीजों की हो पहचान की जा चुकी है। और कुल 11 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Health Department CG@HealthCgGov

अभी अभी 63 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई।कोरबा से 40, रायगढ़ से 13, बलौदाबाजार व रायपुर से 3-3, राजनांदगांव से 2 व कोरिया व बलरामपुर से 1-1। @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks

88 people are talking about this

कोरबा मिले सभी 40 मरीज मजदूर है और क्वारेंटाइन सेंटर में थे. जिनमें से 36 कुदुरमाल, पसान के जटगा, पाली में 2 और 2 हरिमंगलम क्वारेंटाइन सेंटर में थे. सभी को कोविड हॉस्पिटल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. इस घटना के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. वही प्रशासन क्वारेंटाइन सेंटरों के बाहर सील कर सेनेटाइजेशन की कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि सभी पॉजिटिव मरीज अलग-अलग राज्यों से आए हुए है.

बता दें कि अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 836 गई है. जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 628 है. वहीं 206 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि 3 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. जिसमें कि एक मरीज रायपुर का था, एक महिला भिलाई की और बिलासपुर की एक 9 साल की लड़की है. जिसके मौत के बाद कोरोना होने की पुष्टि हुई थी. हालांकि सरकारी आंकड़े 2 ही बताए जा रहे हैं.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here