Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में फूटा कोरोना बम, पहली बार मिले एक साथ 25 संक्रमित

छत्तीसगढ़ में फूटा कोरोना बम, पहली बार मिले एक साथ 25 संक्रमित

रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोरोना के 25 नए केस मिलने से हड़कंप मच गया। ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रदेश में एक साथ इतने पॉजिटिव केस मिले हैं। एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितिन एम नागरकर ने बताया कि रविवार को सैम्पल रिपोर्ट में 19 नए केस मिले हैं। इनमें से बालोद के नौ, बलौदाबाजार के छह, कबीरधाम के दो और राजिम का एक मरीज है।

जांजगीर-चांपा से भी एक केस की पुष्टि

वहीं जांजगीर-चांपा से भी एक केस की पुष्टि की गई। इधर देर रात सरगुजा में एक और जांजगीर चाम्पा में पांच केस मिलने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग में कोरोना नियंत्रण अभियान के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. अखिलेश त्रिपाठी ने दी।

22 पुस्र्ष और तीन महिलाएं मरीज

कोरोना के पॉजिटिव केस में 22 पुस्र्ष और तीन महिलाएं मरीज शामिल हैं। यह सभी प्रवासी मजदूर और उनसे संक्रमित हैं। आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक 92 संक्रमित मिले हैं। इनमें से 59 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 33 का इलाज चल रहा है।

एक मरीज हुआ डिस्चार्ज

एम्स प्रबंधन ने बताया कि अस्पताल में भर्ती एक करोना मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है। दुर्ग के इस मरीज को एम्स में तीन मई को भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान आरटीपीसीआर लैब से रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। मरीज को 14 दिनों तक क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है।

मिले नए केस

स्थान – संख्या

बलौदाबाजार – 06

जांजगीर चाम्पा – 06

कबीरधाम – 02

बालोद – 09

राजिम – 01

सरगुजा – 01


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here