कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़े, एक ही दिन में 808 नये कोरोना मरीज मिले, रायपुर में 267 नये मरीज मिले, राजधानी में 7 मरीज सहित एक ही दिन में 8 की मौत, दुर्ग, रायगढ़, राजनांदगांव, बस्तर में टूटा कहर

रायपुर 18 अगस्त 2020। कोरोना ने आज सारे रिकार्ड तोड़ दिये। छत्तीसगढ़ में आज अब तक के सर्वाधिक मरीज मिले हैं। प्रदेश भर से आज 808 नये कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं 8 कोरोना मरीज की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या 16833 पहुंच गयी है। वहीं कुल एक्टिव केस 5828 पहुंच गया है। वहीं कुल मौत का आंकड़ा 158 पहुंच गया है।

वहीं जिलों के लिहाज से आज रायपुर-267, दुर्ग-92, रायगढ़-74, राजनांदगांव-58, बस्तर-48
बिलासपुर-44, बालोद-34, कोरबा-21,नारायणपुर-20, जशपुर-19, कांकेर-31, जांजगीर-चांपा-15
सुकमा-16, सरगुजा-11. सूरजपुर-9, धमतरी में 6 दंतेवाड़ा-4, कोरिया-10, गरियाबंद-4, कबीरधाम-3,बेमेतरा-2,
बलौदाबाजार-2, महासमुंद-2, बलरामपुर-2, कोंडागांव-2, मुंगेली-1 मरीज मिले हैं।

अगर मौत की बात करें तो रायपुर में आज एक ही दिन 7 लोगों की मौत हुई है, रायपुर के सिमरन सिटी डीडी नगर में 47 वर्षीय महिला, रामनगर रायपुर में 45 वर्षीय पुरूष, गुढ़ियारी रायपुर में 36 वर्षीय महिला, लाखेनगर रायपुर में 56 वर्षीय महिला, हांडीपारा आजाद चौक रायपुर में 70 वर्षीय पुरूष, चंगोराभाठा में 78 वर्षीय पुरूष, त्रिमूर्ति नगर रायपुर में 50 वर्षीय महिला की मौत हुई है। वहीं महासमुंद के जंघोरा में 20 वर्षीय एक महिला की मौत हुई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here