रायपुर। सूरजपुर के 10 में से 3 मरीजों में ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पहले 10 लोगों की रैपिड टेस्ट पॉजिटिव आई थी। प्रदेश में अब सिर्फ पांच पॉजिटिव केस एक्टिव हैं।
1 मरीज का दोबारा टेस्ट कराया जाएगा। वहीं 6 लोगों को क्वारेंटाइन किया जाएगा। आपको बता दें RT-PCR टेस्ट में सिर्फ तीन लोगों में ही संक्रमण की पुष्टि की गई है।
इस घटना के बाद से कोरोना जांच के लिए किए गए रैपिड टेस्ट की विश्वसनियता पर सवाल खड़े हो गए हैं।