रायपुर 25 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 7 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 249 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 2365 हो गए हैं। आज 116 मरीज डिस्चार्ज हुए है.
आज कुल नए 249 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 123, दुर्ग से 47, बिलसापुर से 17, कांकेर से 13, जांजगीर चांपा से 12, बस्तर से 11,कोण्डागांव से 06, रायगढ़, बलौदाबाजार, राजनांदगांव व जशपुर से 04-04, कबीरधाम से 02, कोरबा व नारायणपुर से 01-01 | आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
रामकुंड रायपुर निवासी 58 वर्षीय महिला जो कि डायबिटीज उच्च रक्तचाप से पीड़ित हो बी.आर. अम्बेडकर अस्पताल में 22.07.2020 को उपचारार्थ भर्ती हुई थी की 23.07.2020 को श्वसन व हृदयगति रूकने की वजह से मृत्यु हो गई कालांतर में उन्हें कोविड पॉजीटिव पाया गया था।
कृष्णा नगर, रायपुर निवासी 10 वर्षीय बालिका जो कि गंभीर हिपेटाईटिस, हिपेटिक इनसेफेलोपेथी से पीड़ित थी, बेहोशी की हालत में एम्स में दिनांक 19.07.2020 को भर्ती की गई थी, बालिका को कोविड पॉजीटिव पाया गया था, एम्स की HDU में भर्ती बालिका की दशा गंभीर बनी हुई थी, श्वसन तंत्र में रक्तस्त्राव होने की वजह से तत्पश्चात हृदय गति अवरूद्ध होने की वजह होने की वजह से दिनांक 25.07.2020 को मृत्यु हो गई।
ईदगाह भांठा रायपुर निवासी 52 वर्षीय पुरूष जो कोरोनरी रक्त वाहिका की बीमारी,रक्तचाप, कार्डियोमेगेली से पीड़ित थे, श्वसन में तकलीफ व खांसी के लक्षणों के साथ दिनांक 18.07.2020 को एम्स में भर्ती हुए थे, इनके ब्रेथलेसनेस होने की वजह से उन्हे वेन्टीलेटर पर भी रखा गया था, कोविड पॉजीटिव मरीज की स्थिति लगातार गंभीर होती गई। तत्पश्चात् दिनांक 25.07.2020 को उनकी मृत्यु हो गई।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 7087 संक्रमित मिले है,जिसमें 4683 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।39 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 2665 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।
249 new #COVID19 positive cases and 3 deaths have been reported today. Total number of cases now at 7087 including 2365 active cases, 4683 discharged cases and 39 deaths.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/OP44mx3S1t
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 25, 2020
- एक्टिव 2216 मरीजों में
- दुर्ग से 168 (5 मृत)
- राजनांदगांव से 72 (3 मृत)
- बालोद से 16
- बेमेतरा से 20
- कवर्धा से 51
- रायपुर से 1155 (18 मृत)
- धमतरी से 7 ( 1 मृत)
- बलौदाबाजार से 23 (1 मृत)
- महासमुंद से 17 (1 मृत)
- गरियाबंद से 23
- बिलासपुर से 154 (2 मृत)
- रायगढ़ से 34 (2 मृत)
- कोरबा से 41
- जांजगीर-चांपा से 71 (2 मृत)
- मुंगेली से 31
- गौरेला पेंड्रा मरवाही से 5
- सरगुजा से 79 (1 मृत)
- कोरिया से 15
- सूरजपुर से 11
- बलरामपुर से 18
- जशपुर से 29
- जगदलपुर से 72 (1 मृत)
- कोंडागांव से 46
- दंतेवाडा से 20
- सुकमा से 38
- कांकेर से 71
- नारायणपुर से 18
- बीजापुर से 49 है।
कोरोना को मात देकर फिर 7 व्यक्ति लौटे घर..कोविड अस्पताल में अब केवल सरगुजा जिले के 51 कोरोना संक्रमित मरीजों का ईलाज जारी…
अंबिकापुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया है कि कोविड अस्पताल अम्बिकापुर से आज 7 मरीजो को सैंपल लेने के 15 दिन पश्चात् लक्षण रहित होने पर डिस्चार्ज किया गया है। इनमे सरगुजा जिले के नगर निगम क्षेत्र के 7 लोग शामिल हैं। 25 जुलाई की स्थिति में अब केवल सरगुजा जिले के 51 मरीज कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में भर्ती हैं जिसमें 20 महिला, 25 पुरूष, 3 बालक एवं 3 बालिका शामिल हैं। अब तक कोविड अस्पताल में कुल 345 कोरोना मरीज भर्ती किये गए हैं जिनमें से 287 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं। 2 मरीज को स्थानांतरित तथा 5 मरीज को रिफर किया गया है। आज 13 संदिग्ध मरीजों का सैम्पल ट्रू नॉट से लिया गया है। कोविड-19 वार्ड में भर्ती 9 मरीज माईल्ड सिम्पटम हैं बाकी सभी मरीज एसिम्पटोमेटिक हैं। भर्ती मरीजों में 3 को उच्च रक्तचाप और 2 मरीज को उच्च रक्तचाप और मधुमेह की बीमारी है। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों की सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है। मरीजों का बी.पी पल्स एवं ऑक्सीजन सेचूरेशन एवं अन्य वाईटल्स सामान्य है।
दुर्ग में 47 नए मरीज
शासकीय क्वॉरंटीन सेंटर सेक्टर 3 एवं सेक्टर 4 के प्रभारी तथा जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि आज दोपहर तक कुल 46 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है । जिसमें से 25 जवान बीएसएफ भिलाई के है। ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम मोहंदी से 37 वर्षीय युवक एवं ग्राम मटेरा दारागांव से 42 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है। इसी प्रकार से शहरी क्षेत्र में आजाद चौक दुर्ग का 25 साल का युवक पॉजिटिव पाया गया है। जबकि हाउसिंग कॉलोनी इलाहाबाद बैंक के पीछे निवासी 42 वर्षीय पुरुष संक्रमित मिला है।क्वॉरंटीन सेंटर सेक्टर 4 के 32 वर्षीय युवक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है सिविल हॉस्पिटल सुपेला में एंटीजन टेस्ट में 6 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिसमें खुर्सीपार जोन 3 के 28 वर्षीय युवक, संत रविदास नगर कैंप 2 भिलाई का 28 वर्षीय युवक, सिंधिया नगर दुर्ग का 29 वर्षीय युवक, वैशाली नगर की 24 वर्षीय युवती, वैशाली नगर से ही 52 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है। ममता गांधी मार्केट दुर्ग गायत्री मंदिर के पास रहने वाली महिला भी संक्रमित हैं। रोहिणी पुरम धनोरा रिसाली भिलाई से एक पुरुष भी संक्रमित मिला है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छावनी भिलाई की महिला नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हथखोज रोड छावनी भिलाई में एक ही परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिंधी कॉलोनी दुर्ग से एक महिला एक पुरुष कल्पकृति परिसर अवधपुरी रिसाली भिलाई से एक पुरुष सेक्टर 1 सडक़ 18 भिलाई एवं केलाबाड़ी दुर्ग वार्ड 41 से एक पुरुष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।