रायपुर. एम्स के नर्सिंग ऑफिसर को कोरोना ने जकड़ लिया है। रायपुर एम्स प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की। एम्स की तरफ से जारी की गई जानकारी में बताया गया कि यह ऑफिसर पिछले दिनों कोविड वार्ड में ही कार्यरत था। 14 अप्रैल से उन्हें क्वारैंटाइन में रखा गया था। शुक्रवार देर रात उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एम्स ने कहा कि उनकी टीम, अपने इस वॉरियर के लिए भी वैसे ही काम करेगी जैसा कि अब तक कोविड पॉजिटिव लोगों के लिए करती आई है। कोरोना पॉजिटिव इस स्टाफ को अस्पताल के उस वार्ड में इलाज के लिए लाया जा रहा है, जहां खुद काम करते हुए उन्होंने कोरोना पॉजिटिव लोगों की सेवा की।
इस केस के सामने आने के बाद अब कोरोना पॉजिटिव लोगों के एक्टिव केस की संख्या 6 से बढ़कर 7 हो गई है। सभी का इलाज रायपुर एम्स में ही किया जा रहा है। बीती रात दो लोगों के ठीक होने के बाद उन्हें हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। राज्य में यह पहला मामला है जब किसी मेडिकल स्टाफ को कोरोना हुआ हो। शुक्रवार को ही राज्य सरकार ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से 50 हजार एन-95 मास्क, 20 हजार वीटीएम किट और 250 वेंटीलेटर्स मांगे हैं। इस कोरोना पॉजिटिव के सामने आने के बाद राज्य में अब तक पाए गए कोरोना पॉजिटिव की संख्या 37 हो गई है।