रायगढ़। जिले में अब ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण पैर पसारता जा रहा है। लगातार तीन दिनों से रायगढ़ शहर में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। आज शहर के फ्रेंड्स कालोनी में 2 नये कोरोना मरीज मिले हैं। जो 16 जूून को हैदराबाद से लौटे थे। बताया जा रहा है कि फ्रेंड्स कालोनी में रहने वाले एक परिवार के करीब 2 दर्जन लोग शादी समारोह में शामिल होने हैदराबाद गया थे। जहां से आने के बाद उनमें से दो लोगों का सैंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। यहां मरीज मिलने के बाद पुलिस, और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फ्रेंड्स कालोनी को सील करा दिया है और सैनिटाइजेशन व स्वास्थ्य जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। वहीं कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया जा रहा है।