छत्तीसगढ़ में जारी है कोरोना का कहर, 426 नए कोरोना मरीज, 7 लोगों की मौत, रायपुर में 230, रायगढ़ से 34 पॉजिटिव मरीज मिले

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में आज देर शाम तक 426 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है, जबकि 7 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. साथ ही 189 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.

आज मिले नए 426 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायपुर से 230, दुर्ग 57, बिलासपुर 42, रायगढ़ 34, सरगुजा 16, जशपुर 11, राजनांदगांव 9, दंतेवाड़ा 5, बालोद, बलौदाबाजार व महासमुंद 3-3, कोरिया, नारायणपुर व बीजापुर 2-2, बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, कोरबा, सूरजपुर, कांकेर व अन्य राज्य से 1-1 मरीज शामिल है. सभी मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है.

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 हजार 471 पहुंच गई है. जिसमें से 10 हजार 235 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके है. जबकि 5 हजार 95 मरीज सक्रिय हैं. वहीं प्रदेश में अब तक 141 लोगों की मौत हो चुकी है.

देखिए जिलों का हाल


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here