रायपुर 18 नवम्बर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है। प्रदेश में आज 2048 नये मरीज मिले हैं, वहीं पिछले 24 घंटे में 14 संक्रमित की मौत हुई है। आज कुल 1402 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं। वहीं कुल एक्टिव केस अब प्रदेश में 18770 हो गया है।
जिलेवार आकड़ों को देखे तो आज फिर राजधानी में प्रदेश में सर्वाधिक 227 नये मरीज मिले हैं। वहीं रायगढ़ में 219, जांजगीर में 209, कोरबा में 200, राजनांदगाँव में 142, दुर्ग में 132, बलोद में 119 नये मरीज मिले हैं। बेमेतरा 20 , कबीरधाम 61, धमतरी 44, बलौदाबाजार 94, महासमुद् 68, गरीयाबंद 16, मुंगेली 26, सरगुजा 32, कोरिया 24, सूरजपुर 24, बलरामपुर 32, जशपुर 33, बस्तर 32, कोंडागाँव 35, दंतेवाड़ा 38, सुकमा 12, कांकेर 13, नारायणपुर 6, बीजापुर 15 नये मरीज मिले हैं।
मौत के आंकड़ो की बात करे तो आज भी सबसे ज्यादा मौत रायगढ़ में हुई है। रायगढ़ में 4 लोगों की जान गयी है। वहीं बालोद में 3, जांजगीर में 2, रायपुर, कांकेर, महासमुंद, धमतरी और बिलासपुर में 1-1 लोगों की मौत हुई है।