राज्यों की बात करें तो सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. यहां 2687 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. इनमें से 259 लोग ठीक हुए हैं और 178 लोगों की मौत हुई है.
आंध्र प्रदेश में 503, अंडमान निकोबार में 11, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 33, बिहार में 70, चंडीगढ़ में 21, छत्तीसगढ़ में 33, दिल्ली में 1561, गोवा में 7, गुजरात में 695, हरियाणा में 199, हिमाचल प्रदेश में 33, जम्मू-कश्मीर में 278, झारखंड में 27, कर्नाटक में 277, केरल में 387, लद्दाख में 17, मध्य प्रदेश में 987, मणिपुर में 2, मेघालय में 7, मिजोरम में एक, ओडिशा में 60, पुडुचेरी में 7, पंजाब में 186, राजस्थान में 1005, तमिलनाडु में 1204, तेलंगाना में 647, त्रिपुरा में 2, उत्तराखंड में 37, उत्तर प्रदेश में 735 और पश्चमि बंगाल में 213 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की अधिकता वाले 170 हॉटस्पॉट जिलों की पहचान की है. इसके अलावा संक्रमण के प्रभाव वाले 207 ऐसे जिले भी चिन्हित किये गये हैं, जो हॉटस्पॉट तो नहीं हैं लेकिन संक्रमण की वृद्धि दर को देखते हुये ये जिले संभावित हॉटस्पॉट की श्रेणी में रखे जा सकते हैं.
मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बुधवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन में कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिये लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने के बाद सरकार की आगामी रणनीति का खुलासा करते हुये यह जानकारी दी.
अग्रवाल ने कहा कि जिलों में स्थानीय स्तर पर भी संक्रमण को रोकने के लिये ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है जहां कम से कम 15 संक्रमित मरीज पाये गये हों. इन क्षेत्रों को ‘क्लस्टर’ के रूप में चिन्हित कर इनमें संक्रमण रोधी अभियान तेज करने के निर्देश दिये गये हैं.
अग्रवाल ने देश में सामुदायिक स्तर पर कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की बात से इंकार करते हुये कहा कि संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़ रही है और यह एक अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा कि देश में अभी मरीजों के स्वस्थ होने की दर पिछले कुछ दिनों में बढ़कर 11.4 प्रतिशत हो गयी है.
दुनिया का हाल
दुनिया के देशों की बात करें तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आधिकारिक रूप से 20 लाख पार कर गई है. दुनियाभर में कुल संक्रमितों की संख्या 20, 00,576 है जिनमें से 1,26,871 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित यूरोप महाद्वीप है जहां 85,271 मौतें हुई हैं. वहीं अमेरिका में सबसे तेजी से संक्रमण फैला है और यहां कुल संक्रमितों की संख्या 6,09,240 तक पहुंच गई हैं जिनमें से 26,033 लोगों की मौत हो चुकी है.