कोई मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड के रोशनदान से लटका मिला शव, अब कल परिजन की मौजूदगी में पीपीईकिट पहनकर उतारा जाएगा
अंबिकापुर. जिले में एक श्रमिक ने अपनी जान दे दी। उसे कोरोना संदिग्ध मानकर मेडिकल कॉलेज के आईसोलेनश वार्ड में रखा गया था। इसके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट का इंतजार अब भी है। सोमवार की शाम चाय देने गए वार्ड बॉय ने शव को रोशनदान से लटका देखा। मृतक दिल्ली से लौटा श्रमिक था, लक्षण के आधार पर उसे निगरानी में रखा गया था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक लुड्रा का रहने वाला था।
25 साल का करमचंद गिरी दिल्ली में रहकर काम किया करता था। इसे दोपहर के वक्त वार्ड में टहलता देखा गया था। किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस मौत से वार्ड में डर का माहौल है, चूंकि मृतक की रिपोर्ट भी नहीं आई, लिहाजा उसके शव को उतारा नहीं गया। अब परिजनों की मौजूदगी में मंगलवार को आगे की कार्रवाई की जाएगी।