कोतरा रोड भारत माता चौक में कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान

रायगढ़-/-कोतरा रोड के जागरूक युवाओ द्वारा कोरोना वारियर्स के रुप मे कार्य करने वाले पुलिस जवानों एवम कोतरा रोड थाना प्रभारी युवराज तिवारी का आरती व फूलो के साथ नेपकिन भेटकर सम्मान किया गया। विदित हो कि बीते दो माह से पूरे जिले में पुलिस महकमे द्वारा फ्रंट फुट में रहते हुए लोगो को कोरोना संक्रमण से दूर रखने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है।जिस से लोगो की सुरक्षा हो सके।


सम्मान विश्व भर में covid 19कोरोना का भयानक महामारी में पुलिस विभाग द्वारा अपने जान खतरा में डाल कर आम जन के सहयोग के लिए दिन रात खड़े हुए है इनकी जितनी भी प्रशंसा किया जाए कम है कियो की हम अपने परिवार घर मे है और ओ अपने घर परिवार बच्चे छोड़ कर हमारे रक्षा के लिए सदैव तत्पर है ऐसे योद्धाओ को सलाम जिसमे भारत माता चौक में कोतरा रोड निवासी संतोष चौधरी बिजू ठाकुर मनोज अग्रवाल संजय अग्रवाल संजू सिंघानियां शशिकान्त बंटी तिवारी बंटू देवांगन रवि विकाश संभले नितिन रामटेके दुवारा आरती कर ग़ुलाब फुल नेपकिन दे कर सम्मान किया गया


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here