कोविड मरीजों को काउंसिलिंग सेल से मिल रही मोटिवेशन की खुराक, कोविड मरीजों का मनोबल बढ़ाने शुरू की गयी है कॉउंसलिंग सेल

रायगढ़, 26 अप्रैल2021/ कोरोना संक्रमित मरीजों के जल्द रिकवरी के लिए मेडिसिन के साथ मोटिवेशन की खुराक भी जरूरी होती है। कोरोना महामारी ने एक ऐसा माहौल बनाया है जिसमें वायरस के साथ डर और घबराहट भी मरीजों के शरीर में पैठ बना रहे हैं। डॉक्टरों का मानना है कि यह घबराहट शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए सही नही हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस चीज का खयाल रखने और मरीजों में आत्मविश्वास और सकारात्मकता बढ़ाने उनसे बात-चीत करते रहने सुझाव दिया था। इसके लिए उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर प्रयास करने के निर्देश दिए थे।
रायगढ़ जिले में मरीजों को मोटिवेशन की यही डोज देने के लिए कलेक्टर श्री भीम सिंह के मार्गदर्शन में एक कॉउंसलिंग सेल शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से कोरोना का इलाज करवा रहे मरीजों से बातचीत किया जाता है। जिससे उनका मनोबल बढ़े और उनकी यदि कोई परेशानी या समस्या है तो इसे संबधित नोडल या डॉक्टर को सूचित कर तुरंत उसका समाधान हो। इस कार्य का जिम्मा 13 वरिष्ठ प्राचार्यों को दिया गया है।
कैसे काम करती है ये कॉउंसलिंग सेल
13 प्राचार्यों की इस टीम को स्वास्थ्य विभाग से अस्पताल में भर्ती मरीजों की सूची मिलती है। जिसे टीम को बांट दिया जाता है। इसके बाद हर मेंबर उनको मिले लिस्ट के अनुसार मरीज से उसके नंबर पर सम्पर्क करता है। उनसे बात कर कोविड-19 के तहत दी जाने वाली प्रोटोकाल, दवाईयां, भोजन तथा उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हैं। बातचीत के दौरान मरीज का मनोबल बढ़ाया जाता है। मरीजों द्वारा बताये गयी कमियां व सुझावों के संबंध में संबंधित अस्पताल के इंचार्ज और नोडल अधिकारी को जानकारी दी जाती है। जिससे तत्काल उसका निदान किया जा सके। टीम के नोडल श्री राजेश डेनियल बताते हैं कि उनकी टीम की पूरी कोशिश होती है कि मरीज और उनके परिजनों का मनोबल बढ़ाएं और उन्हें आश्वस्त करें कि जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग उनके लिए पूरी निष्ठा से प्रयासरत है और हर कठिनाई और समस्या का निराकरण करने हेतु 24&7 तत्पर हैं। कलेक्टर श्री भीम सिंह के मार्गदर्शन में संचालित कॉउंसलिंग सेल के काम की मॉनिटरिंग एडीएम श्री राजेन्द्र कटारा कर रहे हैं। सूचनाओं के त्वरित प्रवाह के लिए एक व्हाट्सअप्प ग्रुप बनाया गया है जिसमें कोविड अस्पतालों के नोडल अधिकारी जॉइंट कलेक्टर श्रीमती नम्रता डोंगरे, डिप्टी कलेक्टर श्री पी.के. गुप्ता व जिला शिक्षाधिकारी श्री आर. पी आदित्य, सीएमएचओ डॉ.केशरी व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी जुड़े हुए हैं। काउन्सलर मरीजों से जुड़ी समस्याएं इस ग्रुप में पोस्ट करते हैं। जिससे उसका त्वरित निदान संभव हो।
कॉउंसलिंग टीम में ये हैं शामिल
टीम के नोडल श्री राजेश डेनियल है तथा टीम के अन्य मेम्बर्स में श्री संतोष कुमार चन्द्रा, श्रीमती सरला साहा, श्रीमती अमिता मिश्रा, श्री दिनेश कुमार अग्रवाल, श्री जे.एल.नायक, श्री राजेन्द्र मेहर, श्री आर.बी.आर.सिंह, श्री पी.पी.खलखो, श्रीमती रंजना राय, श्री लिबनुस तिर्की, जी.राय एवं श्रीमती राजलक्ष्मी शर्मा शामिल है


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here