रायगढ़। बीसीसीआई के तयशुदा कार्यक्रम के आधार पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया जा रहा है जिसमें स्टेट टूर्नामेंट के लिये जिले के 3 खिलाड़ी रेस्ट ऑफ सीएससीएस टीम के लिये चुने गये हैं। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि रायगढ़ जिले की टीम पहली बार प्लेट ग्रुप के टूर्नामेंट में फायनल तक पहुंची थी, जिसमें शानदार प्रदर्शन के आधार पर जिले के 3 खिलाड़ी तुषार शर्मा, कृष मैत्री एवं विनय पैंकरा स्टेट टूर्नामेंट के लिये रेस्ट ऑफ सीएससीएस की टीम में चुने गये हैं। तुषार शर्मा पेस बॉलर, कृष मैत्री स्पिनर एवं विनय पैंकरा बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करने के चलते टीम में चयनित हुए हैं। तीनों खिलाडिय़ों के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, सचिव रामचन्द्र शर्मा, आशीष शर्मा, मनोज विश्वाल, महेन्द्र साव, किशोर पटनायक, वरिष्ठ खिलाड़ी पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाहा सिद्धकि, अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, प्रवीण सराफ, सदस्य प्रभात साहु, अमित कुंवर, अभिषेक गुप्ता, संतोष गुप्ता, महेश दधिचि, अजय दुबे, राजा गोरख, सानु भयानी, चन्द्रेश यादव, संतोष गुप्ता, महेन्द्र साव, रवि सिंह आदि ने शुभकामनाएं देते हुए बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।
दल्लिराजहरा में होंगे 23 जनवरी से मैच
तीनों ही खिलाड़ी चयन के उपरांत एक सप्ताह के कैम्प हेतु रायपुर के लिये रवाना हो गये हैं, जो रायपुर के आरडीसीए मैदान में एक सप्ताह के फिटनेस कैम्प में हिस्सा लेंगे तत्पश्चात् 22 जनवरी को दल्लिराजहरा के लिये रवाना होंगे जिसमें उनका पहला मुकाबला एलिट ग्रुप में राजनांदगांव से, दूसरा बिलासपुर से एवं तीसरा कोरबा से खेला जायेगा। एलिट ग्रुप में प्रदर्शन के आधार पर छत्तीसगढ़ अंडर-16 की टीम चुनी जायेगी।