जो फिट है वही हिट है — संतोष कुमार, महिला क्रिकेट में हुई चौके छक्के की बरसात, चार टीमों ने लिया हिस्सा, आगे भी होगा इस तरह का आयोजन


रायगढ़
. इस आयोजन का आगाज छोटा है पर यह दूर तलक जाना चाहिए। आज चार टीमें है कल चालीस टीम होनी चाहिए । आज़ के समय में जो फिट है वही हिट है। उक्त बाते रामलीला मैदान में आयोजित एकदिवसीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान जिला पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने कहीं। वही इस खिताब पर कब्जा वंडर गर्ल्स ने प्रेरणा डाँस एकेडमी कों हराकर किया।

वंशम फाउंडेशन और उमावदन सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर स्थानीय रामलीला मैदान में एकदिवसीय महिला क्रिकेट का आयोजन किया गया था। वंशम फाऊंडेशन के प्रेसीडेंट प्रशांत सिंह ने बताया कि इसमें चार टीमों ने भाग लिया। पहला मैच प्रेरणा डांस एकेडमी और रामलीला मैदान सुपर एट के मध्य हुआ जिसमें रामलीला सुपर एट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित पांच ओवर में 55 रन बनाए प्रीति ने एक ओवर में चार छक्के लगाते हुए 28 रन बनाए। इसके जवाब में प्रियंका व अनंता पाण्डेय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टीम कों .जीत दिलाई। प्रियंका ने पांच चौके की सहायता से 25 रन बनाए वही अनंता ने tin.चौके के साथ अंतिम विनिग चौंका लगाकर अपनी tटीम कों फायनल में पहुंचाया। दूसरा मैच वंडर गर्ल्स और दिव्य शक्ति संस्था के मध्य खेला गया जिसमें दिव्य संस्था निर्धारित पांच ओवर में 32 रन ही बना सकी जिसे वंडर गर्ल्स ने तीन ओवर में ओवर में ही बना दिया। फायनल मैच .वंडर गर्ल और प्रेरणा डांस एकेडमी के मध्य खेला गया। प्रेरणा डांस एकेडमी ने निर्धारित छह ओवर में 38 रन बनाए। इस आसान लक्ष्य कों वंडर गर्ल ने दो ओवर शेष रहते ही प्राप्त किया।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के मुख्य आतिथ्य में, रामदास अग्रवाल , वार्ड पार्धड अनुपमा शाखा यादव शशि पटेल दिव्या पाण्डेय राजेश धर्मा के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत .किया गया।अनुपमा शाखा यादव शशि पटेल व दिव्या पाण्डेय ने अपने उदबोधन में इस आयोजन की प्रशंसा की।

नई सोच , अच्छा आयोजन है — रामदास अग्रवाल

अंचल के प्रसिद्ध समाजसेवी रामदास अग्रवाल ने कहा की साकेत और प्रशांत की नई सोच व अच्छा आयोजन हैमहिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है इस खेल का आयोजन महिलाओं कों इस मैदान में लाया यह बहुत अच्छी बात है। खेल बहुत ही अच्छा व्यायाम है।

खेल आपको निरोगी रख़ता है –संतोष कुमार

जिला पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने सभी खिलाड़ियों कों बधाई देते हुए जहां की खेल आपको निरोगी रख़ता है स्वास्थ्य वाले एंगल से देखें तों खेल जरूरी है यह छोटा मगर महत्वपूर्ण आयोजन है आज चार टीम है कल चालीस टीम होगी .खेल के मैदान में गहरी दोस्ती तुरंत होती है खेल में जीत हार का कोई मतलब नहीं होता एक विनर है तों एक लूजर होगा। इस आयोजन के लिये मैं साकेत पाण्डेय व प्रशांत सिंह कों बधाई देता हू।

अंजू वूमैन ऑफ़ द सीरीज रही

अपने शानदार खेल के दम पर अंजू वुमैन ऑफ़ द सीरीज रही वही लालिमा बेस्ट बॉलर व फायनल की वुमैन ऑफ़ द मैच रही वही प्रियंका ने बेहतरीन बल्लेबाजी का खिताब जीता। अंपायर की भूमिका अंचल के प्रसिद्द क्रिकेट खिलाड़ी राजेश वर्मा मड्डा ने व संदीप शर्मा ने निभाई , आंखों देखा हाल आन्जनेय पाण्डेय ने सुनाया मंच संचालन लोकेश ने किया आभार प्रदर्शन प्रशांत सिंह ने किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here