रायगढ़। बीसीसीआई के निर्देश पर सीएससीएस के आदेश पर जिला क्रिकेट संघ क्रिकेट के नये सत्र का आगाज अंडर-14 व अंडर-16 बालक वर्ग का ट्रायल लेकर करने जा रहा है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया नये सत्र के लिये स्टेडियम के सीमेंट पिच पर रविवार 3 नवंबर को प्रात: 9 बजे से अंडर-14 बालक क्रिकेट व अंडर-16 बालक क्रिकेट का ट्रायल लिया जायेगा। जिसके लिये चयन समिति में पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज बोहिदार, पूर्व विश्व विद्यालयीन खिलाड़ी जफर उल्लाह सिद्दीकी, वरिष्ठ खिलाड़ी महेन्द्र साव शामिल किये गये हैं। संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने पूरे जिले के ज्यादा से ज्यादा खिलाडिय़ों को ट्रायल में शामिल होने की अपील की है।
ये है नियमावली
सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि पूर्व में ऑनलाईन पंजीयन किये हुए खिलाड़ी ही ट्रायल में शामिल हो पायेंगे, यदि कोई नया खिलाड़ी वहां पहुंचता है तो उसे ओरिजनल जन्मप्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, 5 वर्ष की मार्कशीट तथा पासपोर्ट साइज की 2 फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा। अंडर-14 बालक क्रिकेट के लिये न्यूनतम आयु की कटऑफ डेट 1 सितंबर 2005 रखी गई है। अर्थात 1 सितंबर 2005 के पूर्व जन्म लिये खिलाड़ी ट्रायल में हिस्सा नहीं ले पायेंगे। सभी खिलाड़ी प्रात: 8.30 बजे तक स्टेडियम में सफेद क्रिकेट ड्रेस एवं अपने क्रिकेट किट के साथ पहुंचने का निर्देश दिया गया है। इसी तरह अंडर-16 बालक क्रिकेट के लिये कटऑफ डेट 1 सितंबर 2004 रखी गई है। ट्रायल के लिये 200 रूपये फीस रखी गई है जो ट्रायल के पूर्व मैदान पर ली जायेगी।