रायगढ़। रायगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिसिंग में कसावट एवं थानों में लंबित अपराध, शिकायत आदि की समीक्षा के लिए प्रतिमाह अपराध समीक्षा बैठक लिया जाता रहा है । दिनांक 23 जनवरी 2020 को पुलिस कंट्रोल रूम में क्राइम मीटिंग लेने के बाद माह फरवरी से एसपी रायगढ़ द्वारा अनुविभाग स्तर पर मीटिंग ली जा रही थी । इसी दरमियान कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लॉकडाउन में लगायी गई । ऐसे में मीटिंग आयोजित न कर स्वयं पुलिस अधीक्षक अपने भ्रमण दौरान एक-एक थानों एवं चौकियों में अपराधों की समीक्षा एवं थानों के क्रियाकलापों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रभारियों को दिया गया है । दिनांक 10.05.2020 को पुलिस अधीक्षक द्वारा विडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/ चौकी प्रभारियों की मीटिंग ली गई थी । वर्तमान समय में पुन: कोविड-19 को लेकर सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों के साथ बैठक की आवश्यकता महसूस होने पर दिनांक 03.06.2020 को पुलिस कंट्रोल रूम में अपराध एवं कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक रखा गया था । सोशल/फिजिकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस की शाखा IUCAW, यातायात, चौकी प्रभारियों एवं शाखा प्रभारियों को बैठक पृथक में सम्मिलित न कर उनकी बैठक पृथक से ली जावेगी ।
सुबह 8:00 बजे प्रारंभ हुए बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा कोविड-19 पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया एवं तैयार एजेंडा अनुसार राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं ।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारीगण कोरोना संक्रमण की रोकथाम, सुरक्षा एवं जागरूकता के कार्य में अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा पर विशेष ध्यान देवें । उन्होंने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में कोरोना पॉजिटि पाया जाता है तो अन्य व्यक्तियों को धैर्य रखने की हिदायत दी जावे । कंटेंनमेंट जोन की सुरक्षा हेतु हमेशा सतर्क एवं सजग रहें सुरक्षा मापदंडों का पालन करें । क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं कंटेंनमेंट जोन की सुरक्षा चेकिंग के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें, स्वयं सुरक्षित रहें तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकृत डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी के अलावा किसी को जाने ना दिया जाए । कंटेनमेंट जोन में नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्यवाही करें । आगे बताये कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आने वाले कुछ दिनों में हमें और अधिक सतर्क होने की आवश्यकता है । संक्रमण की रोकथाम एवं सुरक्षा के संबंध में आगे भी अच्छा काम कर पुलिस की छवि अच्छी बने इस हेतु कार्य करें, उन्होंने थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि अधिक उम्र के कर्मचारियों की कोरोना में ड्यूटी ना लगावे । देश में सुरक्षाबलों द्वारा आत्महत्या एवं हिंसक घटनाएं करने को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किए कि कर्मचारियों को तनावमुक्त रखने के लिए योग एवं खेलों में शामिल करावें तथा मनोचिकित्सक की भी सुविधा ली जावे ।
बैठक में उनके द्वारा सभी थानों में लंबित अपराध, शिकायत, मर्ग, गुम इंसान, फरार आरोपियों की पतासाजी आदि पर चर्चा किया गया और अगली मीटिंग तक अधिक से अधिक लंबित अपराधों, शिकायतों, मर्ग का निकाल कर लेने निर्देशित किया गया है । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हमें कोविड-19 से बचाव एवं जागरूकता के कार्य के साथ क्राईम डिटेक्शन व अपराधों की रोकथाम का कार्य एक साथ करना होगा । बैठक में थाना प्रभारियों को निर्देशित किए कि साइबर, धोखाधड़ी, घरेलू हिंसा के शिकायत आने पर संज्ञेय अपराध दर्ज करें, जमीन संबंधी विवादों में जहां तक हो सके प्रतिबंधक कार्यवाही अवश्य की जावे । उन्होंने सभी अधिकारियों को शासन, प्रशासन, पुलिस मुख्यालय एवं आदि महत्वपूर्ण कार्यालयों की जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप में भेजी जाती है इसलिए व्हाट्सएप पर एक्टिव रहे तथा किसी व्हाट्सएप ग्रुप में कोविड-19 को लेकर भम्र फैलाई जा रही हो तो संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये । बैठक में एडिशनल एसपी रायगढ़ श्री अभिषेक वर्मा, सीएसपी रायगढ़ श्री अविनाश सिंह ठाकुर, एसडीओपी खरसिया पिताम्बर पटेल, एसडीओपी धर्मजयगढ़ श्री सुशील कुमार नायक, डीएसपी गरिमा दिवेदी एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित थे ।
