CRPF जवानों को हर साल 100 दिन की मिलेगी छुट्टी ! गृहमंत्री अमित शाह ने दिये संकेत, जवानों के परिवार को भी हेल्थ कार्ड का लाभ देने की तैयारी

नयी दिल्ली 29 दिसंबर 2019। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सीआरपीएफ के नए मुख्यालय का शिलान्यास करने पहुंचे। यहां अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि सरकार अर्धसैनिक बलों के जवानों के परिवारों को स्वास्थ्य कार्ड करने की तैयारी कर रही है।

उन्होंने साथ ही कहा कि सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि अर्धसैनिक बल का हर जवान अपने परिवार के साथ 100 दिन बिताए।शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र की रक्षा करने वाले सुरक्षाकर्मियों के परिवारों की देखभाल करने का प्रण लिया है। गृह मंत्री ने कहा कि सीआरपीएफ के जवानों को होने वाली दिक्कतों से देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री वाकिफ हैं. हम चाहते हैं कि हर जवान साल में अपने परिवार के साथ 100 बिताए.

अमित शाह ने कहा कि 100 छुट्टी को लेकर हमने इसके लिए कमेटी बना दी है. कुछ संस्थाओं को मैंने सॉफ्टवेयर बनाने के लिए कहा है. अगले बजट में उसके लिए प्रावधान आएगा. जवान साल में 100 दिन अगर वह अपने परिवार के साथ रहता है तो वह अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर निर्वहन कर पाएगा. सिर्फ जवानों का हेल्थ चेकअप होता है लेकिन अब जवानों के मां-बाप बच्चे और पत्नी का भी हेल्थ चेकअप होगा.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here