रायपुर,14 नवंबर 2019। CSEB के प्रशासनिक भवन में देर रात आग लगी जिसने भीषण रुप लेते हुए दूसरी मंज़िल को बड़ा नुक़सान पहुँचाया है। देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग को नियंत्रित करने में कड़ी मशक़्क़त लगी।
सूचना है कि भवन की दूसरी मंज़िल पर अभिलेख रखे गए थे, और आग से अभिलेख नष्ट हो गए हैं। डंगनिया स्थित CSEB के इस प्रशासनिक भवन में लगी आग से हालाँकि नुक़सान का आंकलन नहीं हो पाया है।
आगज़नी से महत्वपूर्ण अभिलेखों के जल जाने की खबरों पर मुख्यमंत्री सचिवालय गंभीर हो गया है। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ग़ौरव द्विवेदी ने NPG से कहा
“ हम जाँच करा रहे हैं आग कैसे लगी और क्या नुक़सान हुआ है.. जानकारी मंगाई गई है