रायगढ़। पुलिस नियंत्रण कक्ष में संचालित नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय अब थाना कोतवाली परिसर में स्थित पुराने सायबर सेल के भवन से संचालित होगा । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपराध और कानून-व्यवस्था में कसावट लाने सायबर सेल को पुराने थाना चक्रधरनगर भवन में तथा सीएसपी कार्यालय को शहर के मध्य सिटी कोतवाली परिसर में संचालित किये जाने के निर्देशों पर दोनों कार्यालय के स्थान को परिवर्तित किया गया । दोनों भवनों में आवश्यक कार्य कराये गए । सायबर सेल भवन का गत दिनों पुराने चक्रधर नगर भवन में शुभारंभ किया गया है ।
आज पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का विधिवत रिबन काटकर शुभारंभ किया गया है । नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के थाना कोतवाली परिसर में होने से पीड़ित/शिकायतकर्ताओं को इसका अच्छा लाभ मिलेगा साथ ही शहर के सबसे बड़े थाना सिटी कोतवाली भी सीएसपी रायगढ़ के नजरों के सामने रहेगी साथ ही विवेचना कार्यवाही एवं अन्य कार्यों में विवेचकगण एवं स्टा़फ सीएसपी से जल्द मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे । आज सीएसपी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश सिंह ठाकुर, डीएसपी ट्राफिक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, नगर निरीक्षक एस.एन. सिंह, अभिनवकांत सिंह तथा सीएसपी आफिस स्टाफ, कोतवाली स्टाफ एवं मीडिया के साथी उपस्थित थे।