- राजनांदगांव जिले के गाजमर्रा गांव की घटना, पुलिस ने पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजे शव
- इससे पहले कोरबा और धमतरी में करंट की वजह से दो अन्य लोगों की जान जा चुकी है
राजनांदगांव. डोंगरगढ़ इलाके में दो लोगों की करंट की चपेट में आने की वजह से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने यहां भीड़ लगा रखी थी। सभी लोगों को हटाया गया। आसपास की बिजली सप्लाई को जांचा गया। सुरक्षित तरीके से शवों को हटाकर उन्हें पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा गया है। हादसा कैसे हुआ, इसके हर पहलू की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, घटना डोंगरगढ़ के ग्राम गाजमर्रा में हुई। मरने वालों की पहचान खेदूराम पटले और गणेश नेताम के रूप में हुई। बताया गया कि जंगली सुअर पकड़ने के लिए कुछ लोगों ने यहां करंट वाले तार लगा रखे थे। दोनों इन्हीं तारों की चपेट में आ गए। यह दोनों युवक देखने गए थे कि तारों में कोई सुअर फंसा है या नहीं। इससे पहले भी दोनों इसी तरीके से सुअरों का शिकार कर चुके थे।