रायगढ़। साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसपी रायगढ़ श्री संतोष सिंह द्वारा सायबर सेल में स्टाफ बढाया गया है । साथ ही कोतवाली थाना के पीछे संचालित सायबर सेल को पुराने चक्रधरनगर भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया था । पुराना सायबर सेल भवन से अब नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय संचालित होगा । थाना चक्रधरनगर नव निर्मित भवन में शिफ्ट होने से रिक्त पुराने भवन में आवश्यक कार्य कराकर आज पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के हाथों रिबन काटकर विधिवत प्रवेश कर कार्य प्रारंभ किया गया । इस अवसर पर शहर के सभी थाना, चौकी प्रभारी एवं सायबर सेल का पूरे स्टाफ उपस्थित थे ।