कोरबा. कटघोरा के कुल्हरिया गांव के निकट बांगो डूबान के दलदल में 12 वर्षीय हाथी फंस गया है। गुरुवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर वन अमले ने हाथी को निकालने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक उसे निकालने में नाकाम रहे। वहीं हाथी की हालत नाजुक हो गई है, क्योंिक अब वह कुछ खा भी नहीं पा रहा है।
अब शुक्रवार को उसे फिर निकालने की काेशिश की जाएगी। बता दें कि यहां 5 दिन पहले सलाई पहाड़ से गिरकर एक हाथी की मौत हो गई थी।