रायगढ़। रायगढ़ जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन एवम नगर निगम आयुक्त के निर्देशन में आज ऑडिटोरियम में निगम के सफाई कामगारों का शिविर लगाया गया जिसमें उनकी वार्ड वार सूची की जांच पड़ताल कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने आँकड़ाकोष एवम लघुस्तरीय योजना तैयार की गई। ज्ञात हो कि जिला कलेक्टर भीमसिंग के आदेशानुसार एवम नगर निगम आयुक्त के निर्देशन में महा सफाई अभियान के मद्देनजर वार्डों की सफाई व्यवस्था हेतु आज नगर निगम ऑडिटोरियम में निगम के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में सफाई कामगारों के विस्तृत जानकारी हेतु शिविर लगाया गया जो पूरी तरह से कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अनुसार मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ किया गया जिसमें 48 वार्ड की सफाई कामगार एवं सफाई गैंग की नियमित हाजिरी रिपोर्ट जांच की गई साथ ही यह देखा गया कि किस वार्ड में कितने महिला एवं पुरुष कर्मचारी सफाई हेतु नियुक्त हैं साथ ही वार्डों के स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य निरीक्षक सहायक स्वास्थ्य अधिकारी सफाई दरोगा का भी उपस्थिति एवं अनुपस्थिति का अवलोकन किया गया साथ ही एक एक का नाम अलाउंस कर उपस्थित कामगारों का फोटो भी लिया गया जिससे यह स्पष्ट रहे कि कितने कामगार हैं कहां कार्य में लगे हैं महिला है पुरुष है देखने हेतु योजना बनाई गई। नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने बताया कि कालेकर सर के निर्देशन में सफाई कामगारों के डेटाबेस एवम माइक्रो प्लानिंग तैयार की गई।
वर्तमान में 385 कामगार प्लेसमेंट से एवं 69 नियमित हैं जिनकी वार्ड वार जांच की गई। आगामी समय में वार्ड के लिए सफाई कामगार बढ़ाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी साथ ही शहर के मुख्य स्थानों के लिए कामगार एवं सफाई गैंग भी लगाया जाएगा एवं रूटीन के हिसाब से भी गैंग व्यवस्था में रहेंगे, साथ ही निगम के स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य निरीक्षक सफाई दरोगा का वार्ड वार ड्यूटी लगाया जाएगा बिना सूचना के अवकाश करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी ,3 दिन अनुपस्थित रहने वालों को सीधे नौकरी से निकाली जाएगी साथ ही संतोषप्रद कार्य करने वाले को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
शिविर में उपस्थित एमआईसी सदस्य एवं स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल ने कहा 48 वार्डों के महा सफाई अभियान अंतर्गत यह जानकारी भी सामने आया था कि वार्डों में काम ज्यादा है और कामगार कम जिसे ध्यान में रखते हुए आयुक्त महोदय द्वारा आज सफाई कामगारों की सूची बना शिविर लगाया वह भी कोरोना काल के दिशा निर्देश अनुसार अत्यंत सराहनीय है 385 प्लेसमेंट कामगार एवं 69 नियमित सफाई कामगार को मिलाकर 454 होते हैं जिसमें 7 से 8 कामगार 48 वार्डों में सफाई हेतु पर्याप्त होंगे, आने वाले समय में सफाई कामगार बढ़ने से निश्चित ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त होगी।
शिविर दौरान नगर निगम टीम एम आई सी सदस्य राकेश तालुकदार भी शामिल रहे।