जांजगीर: जिले के बिर्रा गांव से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है। खबर है कि बीजेपी नेता और पूर्व सरपंच गोपीचन्द कर्ष की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि गोपीचन्द कर्ष की लाश पंचायत भवन के पास खून से लथपथ मिली है। मामले की जानकारी होने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है। ताजा जानकारी के अनुसार आरोपी ने इस वारदात को अंजाम देने के बाद खुद ही थाने में सरेंडर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला शनिवार का है, जहां बिर्रा गांव निवासी गोपीचन्द कर्ष की लाश गांव के ही पंचायत भवन के पास खून से लथपथ मिली है। गोपीचन्द भाजपा नेता है और पहले गांव के सरपंच रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि गोपीचंद की हत्या धारदार हथियार से की गई है। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।