पूरे मामले की जांच के चरोदा जीआरपी के पास, परिजन से की जा रही पूछताछ, सुसाइड का शक
भिलाई। शहर के उरला इलाके में रविवार की सुबह एक हादसा हो गया। ट्रेन की चपेट में आने की वजह से एक युवती की मौत हो गई। इस हादसे में एक युवक के घायल होने की जानकारी मिली है। घायल युवक को इलाज के लिए दुर्ग जिला अस्पताल भेजा गया है। उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस युवक से पूछताछ करने का इंतजार कर रही है। मामले की जांच गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) चरोदा कर रही है।
जीआरपी के प्रभारी ने बताया कि फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चला है। यह अभी नहीं कहा जा सकता कि युवक-युवती क्या ट्रेन के सामने कूद थे। मालगाड़ी की चपेट में आने की वजह से यह हादसा हुआ। पटरी के किनारे ही युवक युवती का घर है। ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड से भी हम पूछताछ करने का प्रयास कर रहे है। युवक-युवती के घर वालों से भी बात की जाएगी।