रघुनाथपुर की अटेम नदी के पास हुआ सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
हादसे में घायल हुई डेढ़ साल की बच्ची, नजदीक के अस्पताल में चल रहा इलाज, घटना की जांज कर रही पुलिस
बलरामपुर. जिले में गुरुवार की शाम हुए एक सड़क हादसे में मां, बेटे और पिता की जान चली गई। हादसे में डेढ़ साल की बच्ची घायल हुई। यह हादसा रघुनाथपुर के अटेम नदी के पास हुआ। ससुराल से अपने परिवार को लेकर घर लौट रहे, युवक की बाइक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इसी वजह से यह परिवार हादसे का शिकार हो गया।
चंदननगर निवासी मंगलू सिंह अपनी पत्नी राजकुमारी और 5 साल के बेटे आशीष और बेटी आतरी को बाइक पर बिठाकर ले जा रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मंगलु, राजकुमारी और आशीष की मौके पर ही मौत हो गई। आतरी की हालत गंभीर है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया है। ड्राइवर की तलाश जारी है।