रायगढ़। आज सुबह ही पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री जी का संदेश, दीपावली उपहार के साथ शहीदों के परिजनों तक पहुंचाया गया । उसके बाद सभी थाना, चौकी क्षेत्रान्तर्गत “समर्पण अभियान” में जोड़े गये वरिष्ठ नागारिकों को उपहार भेंट करने का सिलसिला एक साथ जारी हुआ जो देर शाम तक चलता रहा ।
छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए पांच जिलों से “समर्पण अभियान” की शुरूवात की गई है, जिसमें जिला रायगढ़ भी शामिल है । इस अभियान की रूपरेखा अनुसार 23 से 31 अक्टूबर सभी थानाक्षेत्रों में जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन किया गया है । जिले में 1524 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन अभियान दौरान किया गया है । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अभियान के शुरूवात में ही सभी प्रभारियों को वरिष्ठ नागरिकों के थाना/चौकी स्तर पर लंबित शिकायत/रिपोर्ट का निराकरण करवाया गया तथा थाना, चौकी प्रभारियों को अभियान में जोड़े गये वरिष्ठ नागरिकों से समय-समय पर भेंटवार्ता करने के निर्देशित किये हैं । प्रभारीगण भी इस अभियान में अपने आप को पूरी तरह से समर्पित किये हैं । आज सभी थाना, चौकी प्रभारियों एवं उनके स्टाफ द्वारा समर्पण अभियान दौरान जोड़े गये वरिष्ठ नागरिकों के घर जाकर उन्हें कपड़े, मिठाईयों का वितरण कर उन्हें अपनेपन का अहसास दिलाते हुये दीपावली की शुभकामनाएं दिया गया । सारंगढ़ पुलिस द्वारा दीपावली पर्व में उनके क्षेत्र में जोड़े गये वरिष्ठ नागरिकों के लिये पूर्व ही 5000 इको फ्रेंडली दिये महिला समूह से क्रय किया गया था जिसे आज प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा दीप बत्ती, मिठाईयों के साथ वितरण किया गया है । थाना प्रभारी चक्रधरनगर अपने स्टाफ के साथ उनके क्षेत्र के मूकबधिर बच्चों के आश्रम में बच्चों को जाकर मिठाइयां व पटाखे का वितरण किए । वृद्ध आश्रम में भी चक्रधरनगर पुलिस मिठाइयां व गिफ्ट वितरण की। सभी थाना, चौकी प्रभारी उनके क्षेत्र के शहीद परिवारों के घर जाकर अलग से मिठाइयां व पटाखे का वितरण किया गया है । इस दौरान मोबाइल पर ली गई तस्वीरों में बुजुर्गों की खुशियां देखते ही बन रही थी और दीपावली का पर्व भी यही सिखाता है – खुशियां बांटी जायें । असल मायनों में बुजुर्गों में अपनेपन का अहसास के साथ उनका सम्मान करना और उन्हें उपहार स्वरूप छोटी खुशियां देना ही इस दीपोत्सव में रायगढ़ पुलिस का छोटा सा प्रयास था ।