Home खेल आस्ट्रेलिया के खिलाफ मंधाना के शतक के बाद दीप्ती का अर्धशतक, भारत...

आस्ट्रेलिया के खिलाफ मंधाना के शतक के बाद दीप्ती का अर्धशतक, भारत ने 377 रन बनाकर की पहली पारी घोषित

नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम ने एक मात्र टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के पहली पारी 8 विकेट पर 377 रन बनाकर घोषित कर दी। मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 276 रन आगे खेलना शुरू किया था। भारत की पहली पारी में स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 127 रन का योगदान दिया जबकि दीप्ति शर्मा ने 66 रन बनाए। 30 सितंबर को शुरू हुए इस टेस्ट मैच का यह तीसरा दिन है और 3 अक्टूबर यानी रविवार को आखिरी दिन होगा।

भारत और आस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले और दूसरे दिन बारिश की वजह से मैच में खलल पड़ी लेकिन फिर भी भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 377 रन का स्कोर बनाकर पारी घोषित की। दूसरे दिन ओपनर स्मृति मंधाना के बेहतरीन शतक के दम पर टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए थे।

भारतीय महिला टीम ने पहले दिन से स्कोर 1 विकेट पर 132 रन से आगे खेलते हुए दूसरे दिन स्कोर को 276 रन तक पहुंचाया। पहले दिन 80 रन बनाकर नाबाद लौटी ओपनर मंधाना ने यहां शानदार शतक जमाया। यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक रहा। पहले दिन शेफली वर्मा 31 रन बनाकर आउट हुए थी। पूनम राउत ने 165 गेंद का सामना कर 36 रन की पारी खेली जबकि कप्तान मिताली राज 86 गेंद पर 30 रन बनाकर रनआउट हुई। यस्तिका भाटिया ने 19 रन बनाए।

दूसरे दिन मंधाना का शतक

51 गेंद पर मैच के पहले दिन अपना अर्धशतक पूरा करने वाली मंधाना ने दूसरे दिन 170 गेंद पर 18 चौके और 1 छक्का लगाकर शतक पूरा किया। इस दौरान वह पिंक बाल टेस्ट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं। आस्ट्रेलिया में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शतक बनाने वाली भी मंधाना पहली भारतीय महिला बनीं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here